रांका को एमजेएफ व चोपड़ा को डिस्टिक वाइस प्रेसिडेंट से नवाजा

 


लायंस क्लब के पूर्व प्रांतपाल  लायन अनिल जी नाहर  मुख्य वक्ता लायन कुलभूषण जी मित्तल व प्रांतपाल एमजेएफ़ लायन दिलीप जी तोषनीवाल  के बिजयनगर आगमन पर का लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल के अध्यक्ष ज्ञानचंद जी कोठारी के नेतृत्व में  गत शाम को स्थानीय होटल में एन चंद्रा पैलेस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बाहर से पधारे हुए  सभी अतिथियों का लायन व लियो क्लब बिजयनगर रॉयल के सदस्यों द्वारा माला शोल व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब के प्रांतपाल  एमजेएफ लॉयन दिलीप जी तोषनीवाल ने सभी लियो साथियों को क्लब की गरिमा के बारे में बताया कि क्लब का मुख्य उद्देश्य पीड़ित मानव की सेवा करना है। इससे सेवाभावी कार्य करके क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। लायंस  व  लियो क्लब की युवा टीम है, जिसमें सेवा सप्ताह के तहत अनेक कार्यक्रम पर किए है। 



कार्यक्रम के दौरान क्लब के पूर्व प्रांतपाल अनिल जी नाहर ने कहा कि क्लब के अध्यक्ष ज्ञानचंद जी कोठारी वह उनकी टीम हमेशा इन समाज सेवी कार्यों में क्लब का सहयोग देने हेतु तत्पर रहेंगे और प्रातपाल नाहर ने बिजयनगर क्लब के द्वारा किये जाने वाले सेवा कार्यो की तारीफ़ करते हुए कहा की लायन व लियो क्लब बिजयनगर के द्वारा जो प्रतिवर्ष पशुओ के लिये केम्प लगाया जाता है,एवं पुरे वर्ष जो सेवा कार्य किये जाते है,प्रशंसनीय है। मुख्य वक्ता लॉयन कुलभूषण जी मित्तल ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब महती भूमिका निभा रहा है। मानवीय सेवाओं व सद्भावना, समर्पण भाव से काम करते हुए यह विश्व का सबसे बड़ा सेवाभावी संगठन बन गया है। 

इस अवसर पर क्लब की ओर से आए साथ ही बाहर से आए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब के कोषाध्यक्ष देवेंद्र राका को एमजेएफ के पद से नवाजा गया व लियो क्लब के पूर्व अध्यक्ष नवीन चोपड़ा को लियो क्लब के आगामी सत्र के लिए डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया। सभी लॉयन व लियो साथियों ने पूर्व प्रांतपाल अनिल जी नाहर के निर्णय का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष अमित जी लोढ़ा, लायंस क्लब के अध्यक्ष ज्ञानचंद जी कोठारी, उपाध्यक्ष  मूलचंद जी नाबेडा, सुरेंद्र जी सिंघवी, क्लब के पूर्व कोषाध्यक्ष अनिल जी अंबानी, अनिल जी भंडारी, लियो क्लब के पूर्व अध्यक्ष नवीन चोपड़ा, क्लब के वर्तमान अध्यक्ष अंकुश मुनोत, उपाध्यक्ष अक्षत जैन, सचिव आकाश गोखरू, कोषाध्यक्ष प्रिंस  नाबेडा, अन्य सभी लियो व लायन साथी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments