महेन्द्र वैष्णव आमेट
राजसमंद
घर में शिक्षक की भूमिका में आएं मां, बेटी को खुलकर समझाए
स्मार्ट गर्ल्स वर्कशॉप: युवतियों को बताया कैसे खुद के आत्मसम्मान की सुरक्षा करें, कोई निर्णय लेने से पहले क्या सोचें
देवगढ़ : नगर के करियर महिला मंडल द्वारा भीम देवगढ़ की बालिकाओ के लिए एक दिवसीय स्मार्ट गर्ल्स वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमे देवगढ़ और भीम की 15 से अधिक पंचायतो से 50 युवतियों ने भाग लिया । आयोजित वर्कशॉप में युवतियों ने चुप्पी तोड़ो आगे बढ़ो, विषय पर खुलकर चर्चा की। साथ ही किशोरियों को हिचक छोड़कर आगे बढ़ने पर जोर दिया। जिला महिला समाधान समिति सदस्य पेडवुमन भावना पालीवाल ने युवतियों को संबोधित करते हुए कहा की भारत में महिलाओं को माहवारी होना, एक तरह के शर्म और भेदभाव से जुड़ा हुआ है घर में शिक्षक की भूमिका में आएं मां, बेटी को खुलकर समझाए उन्हें हतोत्साहित न होने दें। शर्म को छोड़कर उन्हें आगे बढ़ने की जरूरत हैमहिलाओं और किशोरियों की यह सामान्य प्रक्रिया है।
इन बदलावों को लेकर कई बार लड़कियां तनाव में आ जाती हैं। हर पढ़ी-लिखी महिलाओं की जिम्मेदारी है कि वह इस मुद्दे पर दूसरे को जागरूक करें। वही आयोजित कार्यशाला में ऋतू जोशी ने युवतियों को बताया कैसे खुद के आत्मसम्मान की सुरक्षा करें, कोई निर्णय लेने से पहले क्या सोचें । इस अवसर पर आशा कँवर, भावना कुमारी, कृष्णा, नम्रता सिंह, निकिता सेन, ममता कुमारी, वीरू कँवर, अंजलि, मानसी, फाल्गुनी कँवर, स्रष्टि शर्मा, सोनिया कुमारी, नीतू सिंह, संगीता सालवी, मीना कुमारी, खुशुनुमा, खुशबु, कृष्णा सालवी, निकिता रेगर, कांता बुनकर, पायल पंवार, हरिप्रिया, कंकू कुमारी, निर्मला कुमारी सहित कई 15 से अधिक पंचायतो की युवतिया मोजूद थी ।
0 Comments