महेन्द्र वैष्णव आमेट
राजसमंद
नो बेग डे के अवसर पर पं. मंगल पांडे, तिलक, पं. आजाद की मनाई जयंती
हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स जिला राजसमंद के जिला संयुक्त सचिव मनोज कुमार शर्मा स्थानीय संघ आमेट की सचिव संजू शर्मा के निर्देशन में आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढेलाणा में " नो बेग डे" दिवस पर उत्सव जयंती पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। 19जुलाई पंडित मंगल पांडे जयंती ,23 जुलाई को बाल गंगाधर तिलक एवं पंडित चंद्रशेखर आजाद की जयंती को "नो बेग डे "को मनाया। महापुरुषों के जीवन से हमें त्याग तपस्या बलिदान की शिक्षा लेनी चाहिए। कार्यक्रम का संयोजन संजू शर्मा ने किया यूनिट के समस्त स्काउट्स एंड गाइड्स ने आज परिसर की सफाई कर श्रमदान किया तथा सामुदायिक स्वच्छता का संदेश दिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामचंद्र जाट वरिष्ठ अध्यापक हिंदी ने की , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदुस्तान स्काउट गाइड के जिला ऑर्गेनाइजर दीपक मेहरा उपस्थित रहे एवं उद्बोधन जगदीश सिंह चुंडावत, गजराज सिंह चारण, नारायण लाल रेगर ने प्रदान किया। जयंती कार्यक्रम में प्रेमी देवी, लक्ष्मी देवी ,चेतन ,किशन, कुलदीप, आशा ,मंजू, पूजा, रतन आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव संजू शर्मा ने बताया कि स्काउट्स एंड गाइड्स का मुख्य उद्देश्य सेवा होता है। इसलिए हमें समाज की सेवा हर पल करनी चाहिए।
0 Comments