गुरुग्राम: नारी शक्ति क्लब के द्वारा होटल ग्रेसियस नियर मोर चौक पर तीज महोत्सव व अंताक्षरी का आयोजन किया गया नारी शक्ति क्लब की अध्यक्षा मीना गर्ग जी ने बताया की नारी शक्ति क्लब समाज में नारियों के उत्थान के लिए और समाज के हित के लिए कार्य करती रहती है जैसे गरीबों को खाना खिलाना गौ सेवा करना सर्दी में गरीबों कपड़े बांटना और अनेकों समाज हित में कार्य नारी शक्ति क्लब में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और समाज हित में कार्य करती है
रंगारंग कार्यक्रम में महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था और महिलाएं विशेष तौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस की थीम पर तैयार होकर आई किसी ने मेरा नाम जोकर फिल्म के राज कपूर के किरदार को निभाया तो किसी ने दम मारो दम fameजीनत अमान का कोई मस्तानी बन कर आई तो कोई पारो कोई रेखा तो कोई माधुरी महिलाओं का यह उत्साह देखते ही बनता था
आज तीज महोत्सव के इस अवसर पर नारी शक्ति क्लब ने अंताक्षरी प्रतियोगिता के माध्यम से महिलाओं की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करने का एक पृथक सफल प्रयास किया
आज के आयोजन में समाजसेवी एडवोकेट ललित शर्मा जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए नारी की महत्ता को लेकर उन्होंने एक कविता भी सुनाई
नारी शक्ति क्लब की कार्यकारिणी मेंबर डॉली गुप्ता जी पूजा दीवान जी कविता गुप्ता जी आशा गुप्ता जी और पूजा गुप्ता जी व दीपिका आर्य जी का विशेष योगदान रहता है सभी सदस्य मिलकर समाज हित में कार्य करती है
0 Comments