अग्र समाज की एकजुटता को कुल देवी महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा से मिला बल: डीपी गोयल

अग्र समाज की एकजुटता को कुल देवी महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा से मिला बल: डीपी गोयल



-रेल मंत्रालय से मिलकर अग्रोहा शक्तिपीठ तक रेलवे लाइन का निर्माण कराने के होंगे प्रयास

गुरुग्राम। अग्रोहा शक्तिपीठ से फरवरी में शुरू की गई जन आशीर्वाद यात्रा के 15 दि के गुरुग्राम प्रवास के दसवें दिन रविवार को यात्रा का यहां सेक्टर-10ए में महाराजा अग्रसेन द्वार पर महिला सम्मेलन की टीम ने ढोल नगाड़ों से स्वागत किया।

महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत में महिला अग्रवाल सम्मेलन तथा वैश्य परिवार वैलफेयर परिवार एसोसिएशन सेक्टर दस के पदाधिकारी, सेक्टर-10ए मार्केट स्थित महाराजा अग्रसेन द्वार पर एकत्रित हुए। यात्रा की रविवार को संयोजक महिला सम्मेलन की अध्यक्षा समता सिंगला के संचालन में इस स्वागत आयोजन में रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति के सदस्य एवं कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डीपी गोयल ने यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अग्र वंश की कुलदेवी माता आध महालक्ष्मी जी का ऐतिहासिक एवं भव्य मंदिर का निर्माण अग्रोहा शक्तिपीठ में जारी है। यह मंदिर 10 करोड़ अग्रवालों की आस्था एवं भक्ति का केंद्र होगा। पर्यटन की दृष्टि से महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का जहां एक और कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। डीपी गोयल ने कहा कि वे अग्रोहा शक्तिपीठ तक रेलवे लाइन बनाने के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके मंत्रालय को भेजेंगे। साथ ही कहा कि वैश्य वर्ग सरकार को आर्थिक राजस्व में सबसे बड़ी भूमिका अदा करता है।

यात्रा का स्वागत करने वालों में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल, रवि सिंगला, अमित जैन, शिवानी जैन, राजपाल गोयल, ममता गोयल, गिरीश गुप्ता, आशा गुप्ता, सानवी फ्रैश शोरूम पर संजय जैन, वीथिका जैन, प्रमोद अग्रवाल, सुमन अग्रवाल शामिल रहे। जितेन्द्र बंसल, रजनी बंसल के यहां आरती और पूजन किया गया। अग्र कथा मर्मज्ञ आचार्य नर्मदा शंकर तथा दक्षिण हरियाणा रथ यात्रा संयोजक मनोज गोयल गुडियानिया का सानिध्य रथ के साथ निरन्तर बना रहा। कृष्ण मंदिर सेक्टर 10ए में यात्रा का अल्प विराम रखा गया।

सेक्टर-10ए की वैश्य परिवार वेलफेयर एसोसिएशन, अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन के अनेकों पदाधिकारी, गुरुग्राम सीएम विंडो के एमिनेंट सदस्य अमित गोयल, युवा जिला अध्यक्ष राजीव मित्तल, उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच के जिला अध्यक्ष ईश्वर मित्तल, अजय अग्रवाल, बीएल अग्रवाल, सचिन मित्तल, नरेश गोयल, पीसी जैन, अजय गोयल, रत्ना गुप्ता समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।  

Post a Comment

0 Comments