चतुर्थ द्वादसी संकीर्तन महोत्सव श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन, गुरुग्राम के तत्वावधान में 11 जुलाई 2022 को न्यू पालम विहार, गुरुग्राम में आयोजित किया गया
जिसमे बड़ी संख्या मैं लोगो ने बाबा आशीर्वाद प्राप्त किया और भजनों का आनंद लिया
श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन का उद्देश्य है कि वो स्वास्थ क्षेत्र मैं कार्य करने के साथ साथ अपनी संस्कृति की तरफ भी बढ़ती हुई नई पीढ़ी को जोड़ने के उद्देश्य से समाजिक व धार्मिक कार्य भी करने के लिए तत्पर
है
श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन द्वारा हर द्वादसी को किसी भीं ऐसे परिवार जो अपने घर बाबा श्याम का कीर्तन करवाने के इच्छुक है वो संकीर्तन निशुल्क किया जाएगा
इस संकीर्तन में भजन गायक शुभम ठाकरान, जीतू माली, हेमन्त भारद्वाज, युवी सैनी व हर्ष सैनी के द्वारा बाबा के भजनों की अमृत वर्षा हुई
इस संकीर्तन में संस्था के सदस्य नितिन अग्रवाल, नितिन गोयल, नितिन गर्ग, तुषार व पुनीत अग्रवाल उपस्थित रहे
0 Comments