हर रेलवे स्टेशन परिसर को बनाएंगे हरा-भरा: डा. डीपी गोयल

 


-आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में किया पौधारोपण
गुरुग्राम। रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा. डीपी गोयल ने कहा कि गुरुग्राम समेत जिला के सभी रेलवे स्टेशन, हाल्ट को हरा-भरा बनाया जाएगा। इसके लिए रेलवे कर्मचारियों, दैनिक यात्रियों को सहयोग देना होगा। पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी है। यह बात उन्होंने शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रेलवे स्टेशन परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम में कही।

गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे रेलवे सलाहकार सदस्य डा. डीपी गोयल का स्टेशन अधीक्षक एसएल मीना समेत कर्मचारियों ने स्वागत किया। गुरुग्राम रेलवे स्टेशन की पार्क में स्टेशन अधीक्षक एसएल मीना के संयोजन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राम कुमार गर्ग, सतबीर कादयान, रमेश धनखड़, रवि शर्मा, विजय वर्मा, अमित गुप्ता, इंद्रपाल सल्ले, एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी हरियाणा सदस्य पारस बक्शी, सीटीआई रेलवे स्टेशन संजीव राव, एसएचओ नितिन मेहरा, योगेश शर्मा, संतोष ठाकुर, विकास आर्य, जितेंद्र दूदेहा, राजेश बंसल, डिंपल राठी, वीके शर्मा, अमन हुड्डा, उमाकांत शर्मा, नित्यानंद, धर्मेंद्र शर्मा, किलोब सिंह, डा. भरत समेत संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पौधारोपण करने के बाद अपने संबोधन में डा. डीपी गोयल ने पर्यावरण का महत्व समझने पर जोर देते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन रक्षक हैं। इनसे मिलने वाली ऑक्सीजन के साथ इनकी छाया भी हमें जीवनदान देती है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की आबोहवा बहुत दूषित हो चुकी है। हमारी आने वाली पीढिय़ों को स्वस्थ वातावरण मिले, इसके लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। इसके लिए स्वस्थ पर्यावरण के लिए ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग भी बंद कर दें। यह हमारे लिए हानिकारक है। कपड़े और जूट के थैलों का उपयोग करें, ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से हम बंद कर सकें।

डा. गोयल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक व्यक्ति खेतों में या कहीं और किसी पेड़ को काटता है और उसे आराम करने के लिए ही दूसरे पेड़ की छाया में बैठना पड़ता है। इसी से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं कि पेड़ हमारे जीवन में कितने महत्वपूर्ण हैं। इसलिए अधिक से अधिक पेड़ हमें लगाने चाहिए। डा. डीपी गोयल ने सभी रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों, जीआरपी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ यात्रियों से भी अनुरोध किया है कि जहां पर उनका रोजाना आना-जाना है, वहां पर तो कम से कम एक-एक पेड़ लगाएं। पेड़ भी वे उपलब्ध करवा देंगे, बस पेड़ लगाने का जज्बा हमारे भीतर होना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments