कांवड़ यात्रा से पहले मांस की बिक्री पर रोक
रिपोर्ट:- सचिन त्यागी
मुख्यमंत्री के निर्देश पर बागपत में कांवड़ मार्गो पर मांस की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया गया है। शराब की दुकाने भी बंद रहेगी खुले में मांस नहीं बिकेगा। यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का हथियार लेकर चलने पर भी रोक लगाने के लिए बागपत प्रशासन ने निर्देश दिये है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के निर्देश मिलते ही बागपत प्रशासन ने कांवड़ यात्रा पर सख्त कदम उठाया है। जिलाधिकारी राजकमल यादव ने कांवड़ यात्रा के समय खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले शराब की दुकाने और मांस की दुकानों को पूर्ण रूप से बंद करने के निर्देश दिये है। बता दे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों के डीएम को कहा है कि कांवड़ यात्रियों के लिए निर्धारित मार्गों पर स्वच्छता का ध्यान रखें और वहां खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने के अलावा पर्याप्त प्रकाश व प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था करें। इतना ही नहीं कांवड़ यात्रा या ईद के जलूस आदि में किसी भी प्रकार के धारदार हथियार लेकर चलने पर भी रोक लगाने के कड़े निर्देश दिये गये है। बागपत प्रशासन ने कांवड़ मार्गाे को चिन्हित कर निर्देशों का पालन करने के लिए निर्देश जारी कर दिये है।
0 Comments