लायंस क्लब और DLSA ने पर्यावरण बचाने के लिए ज्यूडिशियल एवम अधिवक्ता साथियों के साथ 300 पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संदेश।
वर्षा के मौसम में लायंस क्लब द्वारा अधिक से अधिक पौधारोपण किया जा रहा है।लायंस क्लब और उनकी पूरी टीम शहर की हर सोसाइटी और गांव के हर सरपंच से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। बहुत से लोग इस मुहिम से जुड़ने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा रहे हैं । लायंस क्लब दिल्ली दर्पण के मेंबर लायन दीपक कटारिया ने बताया कि इस बार लायंस क्लब पिछली बार की अपेक्षा और अधिक पेड़ पौधे लगाएंगे ना केवल पेड़ पौधे लगाएंगे बल्कि उनका संरक्षण भी करेंगे ।
लायंस क्लब का उद्देश्य केवल पेड़ लगाना ही नहीं उसकी उचित देखभाल करना भी है। माननीय धर्मवीर तनेजा जी और जज साहिबा ललिता पटवर्द्धन जी के मार्गदर्शन में यह मुहिम चलाई जा रही है इसी मुहिम के अंतर्गत आज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट गुरूग्राम के प्रधान , सचिव, एवम DLSA के साथ आज अधिवक्ता पार्किग में 300 पौधे लगाए गए और पॉलीथिन का उपयोग न करने का भी संदेश दिया गया। प्रधान विनोद कटारिया जी ने सभी को प्लास्टिक से हो रहे दुष्प्रभाव से अवगत कराया और पूर्ण रुप से इसको प्रयोग न करने को भी कहा।
ललिता पटवर्धन, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान कई पर्यावरणीय मुद्दों जैसे वनों की कटाई, मिट्टी का क्षरण, अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में मरुस्थलीकरण, ग्लोबल वार्मिंग और इसलिए पर्यावरण की सुंदरता और संतुलन को बढ़ाता है। पेड़ हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं और ऑक्सीजन का उत्सर्जन करते हैं जिसके परिणामस्वरूप ऑक्सीजन की आपूर्ति में वृद्धि होती है।
राहुल भारद्वाज जी और इनकी पूरी टीम ने आश्वासन दिया कि हम इन पेड़ पौधों का भली-भांति ध्यान रखेंगे और अपने जीवन में पर्यावरण को बचाने का जो संभव प्रयास होगा अवश्य करेंगे। आज के प्रोग्राम में मुख्य रूप से माननीय धर्मवीर तनेजा जी ने सहयोग किया। इस मुहिम में CJM जज साहिबा ललिता पटवर्द्धन जी, लायन दीपक कटारिया अधिवक्ता, प्रधान विनोद कटारिया जी, सचिव राहुल भारद्वाज जी, अमित वर्मा जी, कमलजीत कटारिया जी, कृष्ण सैनी जी, वरिष्ठ अधिवक्ता सुमन सहरावत जी, रेखा भारद्वाज जी, रजिया परवीन जी, मीनू भारद्वाज जी एवम बहुत से अधिवक्ता साथियों ने पूरा सहयोग किया।
0 Comments