वार्ड नं 1 न्यू पालम विहार में धूमधाम से मनी देश की आजादी की 75 वी वर्षगाँठ



पिछले 15 दिनों से RWA महासचिव रामअवतार राणा अपनी पूरी टीम के साथ आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए घर घर तिरंगा वितरित कर सभी को जागरूक कर रहे थे साथ ही 14 अगस्त तिरंगा यात्रा एवं 15 अगस्त के कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दे रहे थे। दोनों ही कार्यक्रम क्षेत्रवासियों के सहयोग से सफल रहे। 



15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जजपा के गुरुग्राम जिला अध्यक्ष श्री रिशी राज राणा जी ने क्षेत्र के बच्चों से ध्वजारोहण कर एक नई मिसाल कायम की कार्यक्रम में बच्चों एवं अन्य निवासियों ने देशभक्ति की  कविता एवं  गीत गा कर माहौल को जोश व उमंग से भर दिया। RWA के सभी पदाधिकारियों, ब्लॉक मेंबर्स व कॉलोनी के सैकड़ों निवासियों ने एक साथ H-52D ऑफिस के सामने पार्क में मिल कर 15 अगस्त का कार्यक्रम मनाया। RWA के प्रधान महासचिव रामावतार राणा ने सभी का धन्यवाद किया और स्वतंत्रता दिवस कि शुभकामनाएं दी

Post a Comment

0 Comments