15 वे इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो इंडिया 2022 का आयोजन प्रगति मैदान नई दिल्ली में किया गया

 15 वे इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो इंडिया 2022 का आयोजन प्रगति मैदान नई दिल्ली में किया गया था, जहाँ पर अतिथि के तौर पर फ़ेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री हरियाणा के प्रदेश महासचिव व वरिष्ठ उद्योगपति दीपक मैनी, गुरुग्राम एफआईआई के महासचिव डॉ एस पी अग्रवाल व लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन के अध्यक्ष व लेबर लॉ कंसलटेंट एडवोकेट आर एल शर्मा को आमंत्रित किया गया था, जहाँ पर एक्सपो के  आयोजक श्री विक्रम गुप्ता द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया। इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो में अतिथियों को आयोजको ने सभी वाहनों के बारे में पूरी जानकारी दी, जिस पर दीपक मैनी ने कहा कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक व्हीकल का ही होगा जो कि ना केवल व्यव्यसायिक तोर पर बल्कि निजी तौर पर भी चलाने में ईंधन ओर रखरखाव के मामले  में पेट्रोल डीजल के व्हीकल से काफी सस्ता होगा। श्री मैनी ने कहा कि प्रदूषण को रोकने में इलेक्ट्रिक व्हीकल एक कारगर कदम होगा। 



श्री मैनी ने हरियाणा विशेष कर गुरुग्राम के उधमियों से आह्वाहन किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करे। डॉ इस पी अग्रवाल ने कहा कि गुरुग्राम जैसे बड़े शहरों में सभी तरह के व्हीकल इलेक्ट्रिक या गैस से चलने चाहिए ताकि पॉल्युशन पर कन्ट्रोल किया जा सके। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में जो भी पब्लिक वाहन डीजल से चल रहे है उन्हें इलेक्ट्रिक वाहनों में बदला जाए ताकि पॉल्युशन को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके, इसके लिए वे गुरुग्राम के सभी ऑटो यूनियनों से बैठक करके जागरूक करेंगे कि इलेक्ट्रिक ऑटो का अधिक से अधिक इस्तेमाल करे।  



श्रम कानून सलाहकार आर एल शर्मा एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए  इलेक्ट्रिक वाहनों पर अधिक से अधिक सब्सिडी देने का प्रावधान बनाए, जिससे इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल सेक्टर्स में एक नई क्रांति का संचार आए और देश मे नए रोजगार के अनगिनत अवसर पैदा हो। वही इलेक्ट्रिक एक्सपो 2022 के आयोजक सुप्रीम स्मार्ट पॉवर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विक्रम गुप्ता ने बताया कि इलेक्ट्रिक व्हीकल तेल के व्हीकल से ना केवल ईंधन में सस्ता बल्कि कीमत में भी सस्ता होता है ओर रखरखाव भी बहुत कम है।

Post a Comment

0 Comments