वार्ड 20 के युवा समाजसेवी राकेश हुकमा का पोता ने निकाली तिरंगा यात्रा

 माँ भारती के जयकारो से झूम उठा वार्ड 20

वार्ड 20 के युवा समाजसेवी राकेश हुकमा का पोता ने निकाली तिरंगा यात्रा

देश का हर नागरिक निभाए अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी



गुरुग्राम: पूरे भारत में आजादी के 75वे अमृत महोत्सव पर हर सभी जाती धर्म भूलकर एकता का प्रतीक हर घर तिरंगा अभियान हुआ। जिसका एक सुंदर नजारा हर गली मोहल्ले गाँव शहर गुरुग्राम में भी देखने को मिला ज़हा देश के लगभग सभी नागरिक के हाथ में तिरंगा दिखाई दिया।  देश भक्ति के  जज़्बा सिर्फ़ युवाओ में नही बल्कि बुजुर्ग बच्चों और महिलाओं में  भी दिखाई दिया। गुरुग्राम वार्ड नंबर 20 युवा समाजसेवी जन जन के प्रिय राकेश जोकी अपने शहर में राकेश हुक्मा के पोते के नाम से शहर में जाने जाते है। आज राकेश की तरफ़ से अपने वार्ड 20 में निकाली शोभा यात्रा को पूरे वार्ड को जाती पाती धर्म को भुलकर एक सुंदर शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका सबसे सुंदर नजारा जब देखा गया जब सभी वार्ड वासी राकेश के साथ देश भक्ति गानो पर हाथ में तिरंगा लेकर नाचते झूमते दिखाई दिए। 



यात्रा का शुभारम्भ शिवाजी नगर श्याम स्वीट्स से आरम्भ होकर पूरे 20 वार्ड में आयोजित की ! वार्ड के बुजुर्गों ने माँ भारती का तिरंगा लहराकर किया। जोकी पूरे वार्ड में घूमकर स्थान पर समापन किया। 

वार्ड वासियों के साथ राकेश के नेतृत्व में सभी निवासियों ने मिलकर तिरंगा यात्रा के दौरान राष्ट्रीय ध्वज वितरण किया। 

जिसमें राकेश ने कहाँ ये आज़ादी हमें किसी जागीर में नही मिली बल्कि हमारे देश में शहीदों की शहादत का नतीजा है। जिसे हमें जाती पाती धर्म के नाम झगड कर इसका अपमान इसका अपमान नही करना चाहिए। आज देश के हर युवा बच्चे बूढ़े जवान को एक जुट होकर इसी तिरंगे यात्रा की तरह हर जगह अपनी एकता दिखानी चाहिए चाहे वो स्वच्छता हो या पर्यावरण रक्षा हम सभी को अपनी नागरिक जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

 देश की 75वी जश्न-ए आजादी महोत्सव धूमधाम से मनाया, जिसमें शहर के प्रमुख समाज सेवीयों की भागीदारी रही।

Post a Comment

0 Comments