आप के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश सरपंच ने समर्थकों व 25 आप कार्यकर्ताओं के साथ थामा भाजपा का दामन

 


मंगलवार को गुरुग्राम में आम आदमी पार्टी से जुड़े लगभग दो दर्जन से ज्यादा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। इसमें सबसे प्रमुख नाम आम आदमी पार्टी के गुरुग्राम जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश सरपंच का है। उन्होंने अपने लगभग 25 साथियों सहित प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की उपस्थिति में भाजपा में अपनी आस्था जताई। 



मंगलवार दोपहर को जैसे ही भाजपा कार्यालय में पार्टी की संगनात्मक बैठक समाप्त हुई वैसे ही चक्करपुर के पूर्व सरपंच एवं आप के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश यादव अपने समर्थकों एवं आम आदमी पार्टी के 25 कार्यकर्ताओं के साथ गुरुकमल कार्यालय में पहुंचे। जिनमें आम आदमी पार्टी के जिला के पूर्व महासचिव मुकेश डुंडाहेड़ा, ओमकलां यादव, कमल यादव, एडवोकेट दिनेश यादव, कुणाल यादव, नीरज कुमार, अश्वनी यादव, मोहर सिंह तंवर, गोपी मोलाहेड़ा, पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रदीप यादव, मुकेश, अतेंद्र नागर नाथूपुर, वेद प्रकाश इंदिरा कालोनी, रवि झाड़सा, अमित इंदिरा कालोनी, कैलाशचंद दुहारिया, देशराज यादव, डा. राजेश करगवाल, राजेश मित्तल, आरएस राणा, मनोज यादव, मनीष आदि ने भी भाजपा में अपनी आस्था जताई।



प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने सभी को बीजेपी का पटका पहनाकर उनका पार्टी स्वागत किया और विश्वास जताया कि आम आदमी पार्टी की नीतियों से नाराज होकर बीजेपी का दामन थामने वाले ये सभी साथी भविष्य में भाजपा के लिए समर्पित मन से कार्य करते हुए जनता की सेवा करेंगे। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, जिला महामंत्री मनीष गाडौली, महेश यादव, जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव आदि उपस्थित रहे।

 

Post a Comment

0 Comments