वार्ड 29 में नगर निगम प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार



गुरुग्राम: अजेयभारत ब्यूरो

हरियाणा प्रदेश सचिव योगेंद्र सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 29 समसपुर गांव के सरकारी स्कूल के साथ एक गली का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है जिसमे की पहले पीने के पानी की लाइन ओर सीवर लाइन डालनी चाहिये थी पर नगर निगम जनता के टैक्स के पैसे को यू बर्बाद कर रही है के पहले गली का निर्माण का टेंडर छूटता है और फिर सीवर ओर पानी की लाइन डालने के लिए उस बनी हुई गली की फिर से खुदाई की जाती है 


स्थानीय नागरिकों ने ठेकेदार से भी कहा के पहले इसमें पानी और सीवर की लाइन डालो फिर गली में टाइल्स बिछाना तो ठेकेदार ने ये कह कर टाल दिया कि मुझे टाइल्स डालने का ठेका मिला और मे डाल रहा हूँ इसमें नगर निगम अधिकारियों की ठेकेदार से साठ गांठ नजर आती है और गाँव वाले इस भ्रष्टाचार को निगमायुक्त के संज्ञान में लाना चाहते है के इसे तुरंत रुकवा कर पहले इसमें पानी और सीवर की लाइन डाली जाए और फिर गली का निर्माण हो नगर निगम और ठेकेदार की लापरवाही से अभी कुछ दिन पहले ही एक नाबालिग बच्चे सोनू पुत्र महिपाल की तालाब में डूबने के कारण मोत हो चुकी है जिसका सौन्दर्यकरण का काम नगर निगम के ठेकेदार द्वारा किया जा रहा हैl 



अजेयभारत के साथ बात करते हुए हरियाणा कांग्रेस सेवा दल के योगेंद्र सिंह ने बताया कि जनता के पैसे को इसी तरह से वार्ड 29 ही नहीं पूरे नगर निगम के द्वारा पूरे गुरुग्राम में बर्बाद किया जा रहा है पैसे को पानी की तरह बहाया जाता है लेकिन पैसे को शायद पानी में ही बहा दिया जाता है यही वजह है कि गुरुग्राम में करोड़ों रुपए के विकास कार्य होने के बाद भी गुरुग्राम में कोई विकास कार्य आज तक पूरी तरह से सही नहीं किया गया है 



बार-बार पैसे की बर्बादी की जा रही है अगर आडिट किया जाए नगर निगम का तो इस ऑडिट में पता चल जाएगा कि किस तरह से पार्षद ठेकेदार और प्रशासन मिलकर के जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम कर रहे हैं

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए जब हमने वार्ड न 30 के पार्षद कुलदीप यादव को फोन मिलाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया जिस कारण से इस विषय में हमें अधिक जानकारी पार्षद की तरफ से नहीं मिल पाई है अभी तक



Post a Comment

0 Comments