आज आर॰डबल्यू॰ए॰सेक्टर 3,5&6 ने 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया ओर बच्चों ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया ओर ड्रॉइंग प्रतियोगिता हुई सभी विजेता बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया ओर प्रोग्राम के अन्त मैं सभी को भोजन करवाया गया।
आज आर॰डबल्यू॰ए॰सेक्टर 3,5&6 ने 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया और बच्चों ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया ओर ड्रॉइंग प्रतियोगिता हुई सभी विजेता बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और प्रोग्राम के अंत मैं सभी को भोजन करवाया गया।दिनेश वशिष्ठ प्रेसिडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5 और 6 ने बताया की सुबह 10:30 बजे मुख्य अतिथि श्री विनोद दहिया एक्स लेबर सहायक कमिशनर ने झंडा फहराया।
और अपने भाषण में देशभक्ति की बातें बताई और उन वीरों का याद किया जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना बलिदान दिया।और उसके बाद प्रोग्राम की शुरुआत हुई।और बच्चों ने डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और बच्चों ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया और बच्चों ने ड्राइंग कम्पटीशन मैं भी भाग लिया सभी विजेता बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
धर्मेन्द्र शर्मा डायरेक्टर जी॰ए॰वी॰ पब्लिक स्कूल सेक्टर 5 ने अपनी तरफ से प्रोग्राम में आये सभी वरिष्ठ नागरिकों व बच्चों का प्रोग्राम में पहुँचने पर स्वागत किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।और जी॰ए॰वी॰ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी सभी प्रतियोगिताओं मैं भाग लिया और विजेता बच्चों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया।राहुल शर्मा प्रेजिडेंट श्री गणेश सुधार समिति सेक्टर 6 ने भी विजेता बच्चों को सम्मानित किया। प्रोग्राम में गोबिंद सलूजा महासचिव , जय दयाल कुमार, रोहतास अग्रवाल , राजिंदर मदान , पुष्कर राज शर्मा , राजेंद्र अरोड़ा , एस॰पी॰ शर्मा , व् काफी सेक्टरवासी उपस्थित रहे।
0 Comments