माननीय धर्मवीर तनेजा जी के मार्गदर्शन एवम सहयोग से लायंस क्लब ने लष्मी प्रेणना सोसाइटी के लोगों के साथ मिलकर 700 पोधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। *लायन दीपक कटारिया ने कहा कि लायंस क्लब की मुहिम लागातार जारी है। 1 जुलाई से इस मुहिम को शुरू किया गया था। माननीय धर्मवीर तनेजा जी के सहयोग से हम सब कार्य सम्पन्न करते है। अधिवक्ता अमित वर्मा जी ने सभी से पौधों की देखभाल करने की अपील भी की और अपने हाथों से बहुत से पोधे भी लागये।
लायन नेहा जैन जी ने सभी को प्लास्टिक एवम पॉलीथिन उपयोग न करने का आग्रह किया। आज की इस मुहिम में लायंस पब्लिक स्कूल के सीनियर अधिकारी माननीय राजीव सर् ने सभी का हौसला बढ़ाया और कहा कि स्वच्छ पर्यावरण बनाने की इस मुहिम में उनका सदैव सहयोग रहेगा। अंत मे माननीय धर्मवीर तनेजा जी ने सभी का आभार प्रकट किया और कहा कि उनके जीवन मे पेड़ो का बहुत ही महत्व है। आप अपने बच्चों से ज्यादा इनकी देखभाल करना। आज के प्रोग्राम में माननीय धर्मवीर तनेजा जी, राजीव जी, अधिवक्ता अमित वर्मा जी, भारत जी, सुदर्शन जी , शुक्ला जी, संतोष जी , लायन नेहा जैन, लायन दीपक कटारिया जी के साथ बहुत से छोटे छोटे बच्चों ने पोधे लगवाने में पूर्ण रूप से सहयोग दिया।।
0 Comments