-पूर्व कैबिनेट मंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में की शिरकत
--निगम पार्षद ब्रह्म यादव द्वारा सरस्वती एन्क्लेव स्थित हिमगिरी भवन में आयोजित किया गया था कार्यक्रम
--होनहार छात्र एवं छात्राओं को किया गया सम्मानित
गुरुग्राम। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को वार्ड 13 के अंतर्गत सरस्वती एन्क्लेव स्थित हिमगिरी भवन में स्थानीय निगम पार्षद ब्रह्म यादव द्वारा आयोजित कार्यक्रम का बतौर मुख्यातिथि अहीरवाल के दिग्गज नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर निगम पार्षद ब्रह्म यादव के नेतृत्व में वार्ड के गणमान्य व्यक्तियों और युवा शक्ति ने पूर्व मंत्री का बड़ी माला से स्वागत किया। इस मौके पर राव नरबीर सिंह ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में मनाया जा रहा जश्न 1947 के माहौल की पुनरावृति है। आज से 75 वर्ष पहले जब 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी बिल्कुल वहीं उमंग, उल्लास और जोश आज पूरे देश में नजर आए रहा है। ये भारतीय जनता पार्टी से निकले संस्कार ही है जिसकी वजह से पार्टी के प्रत्येक नेता और कार्यकर्ताओं के लिए देश सर्वोपरि है।
वार्ड में हुए विकास की चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि जब पहली बार मैं ब्रह्म यादव के लिए वोट मांगने आपके पास आया था, उसके बाद यहां परिस्तिथियों में काफी बदलाव आया है। आज मुझे ये कहने की जरुरत नहीं होनी चाहिए की गुरुग्राम में सबसे ज्यादा विकास किसी वार्ड में हुए है तो वो ब्रह्म यादव द्वारा ही किए गए। इसके अंदर जनता की सेवा करने का ऐसा जज्बा है की इसने न तो मुझे चैन से बैठने दिया और ना ही खुद चैन से बैठा। इसलिए मेरा मानना है इससे लायक कोई और उम्मीदवार आपके लिए हो ही नहीं सकता।
--सम्बोधन के दौरान ब्रह्म यादव हुए भावुक
कार्यक्रम में अपने सम्बोधन के दौरान ब्रह्म यादव ने कहा कि कोरोना काल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना जब चरम पर था, उस दौरान भी हमने जनता की दिल खोलकर सेवा की। भाषण के दौरान भावुक होते हुए ब्रह्म यादव ने कह कि कोरोना के दौरान अन्य असंख्य लोगों ने अपने परिजनों को खो दिया, मेरी जन्म जननी मां भी मुझे छोड़कर परलोक चली गई। लेकिन आज देख रहा हूं कि हजारों की संख्या में मेरी वार्ड की माताएं-बहने मेरी सामने बैठी है और मुझे आशीर्वाद दे रही है। उन्होंने कार्यक्रम में पधारने और आशीर्वाद देने के लिए पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह के साथ उपस्थित वार्ड की जनता का भी आभार व्यक्त किया।
--होनहार छात्र और छात्राओं को किया सम्मानित
कार्यक्रम में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं और विभिन्न खेलों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाडियों को निगम पार्षद ब्रह्म यादव द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में पहुंचे विशिष्ट अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने देशभक्ति और सामाजिक विषयों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह में देशभक्ति की भावना का संचार कर दिया।
इस अवसर पर हरियाणा भाजपा आईटी प्रमुख अरुण यादव, दिल्ली भाजपा आईटी प्रमुख पुनीत, कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुनील राव, भाजपा युवा जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, निगम पार्षद कुलदीप यादव, राकेश यादव फाजिलपुर, उदयबीर अंजना, धर्मबीर पार्षद, सेक्टर 10 आरडब्ल्यूए के प्रधान धर्मबीर दलाल, कादीपुर गांव से राजेश सरपंच, राव अत्तर सिंह, प्रकाश यादव, चौधरी हरविंद्र सिंह, गोपीचंद, दीपक यादव, रमेश यादव, हेतराम यादव, महेश यादव, हुकम सिंह, फूल सिंह, चंद्रभान, रामनिवास डागर, विजय यादव, छत्तर यादव, भीम यादव, राज यादव, शम्मी अहलावत, अनीता राठौर, राजेंद्र प्रधान, विकास नगर
आरडब्ल्यूए प्रधान हरिओम यादव, दिनेश चौहान प्रधान, आशा देवी आदि सहित वार्ड से आई सर्वसमाज की सरदारी उपस्थित रही।
0 Comments