--18 से 21 अगस्त तक सोनीपत में आयोजित नेशनल ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड
--माता-पिता के साथ हरियाणा प्रदेश और जिले का भी बढाया मान
गुरूग्राम। 18 से 21 तक सोनीपत में सम्पन्न हुई 15वीं नेशलन ग्रेपलिंग चैम्पियशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपने प्रदेश, जिला व क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली ओजस्वी का निगम पार्षद ब्रहम यादव के नेतृत्व में वार्डवासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। बता दे कि सोनीपत के ऋषिकुल विद्यापीठ स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के 17 राज्यों के खिलाडियों ने भाग लिया था। ओजस्वी ने 27 किलोग्राम भार वर्ग में पहले केरल और महाराष्ट्र तथा फाइनल मुकाबले में राजस्थान की खिलाडी को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वार्ड 13 के अंतर्गत कृष्णा नगर की रहने वाली तथा पालम विहार स्थित एक निजि स्कूल में प्रशिक्षण ले रही ओजस्वी ने कहा कि उनका सपना देश के लिए खेलते हुए अंतराष्टीय स्तर पर मेडल जीतना है इसके लिए वे लगातार मेहनत कर रही है।
पार्षद के कादीपुर कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान ओजस्वी के पिता ऋषि राज, माता रीना देवी, दादा राज सिंह, दादी राजबाला के साथ उनके कोच जयकिशन भी उपस्थित रहे। निगम पार्षद ब्रहम यादव ने स्मृति चिहन देकर ओजस्वी का सम्मानित किया। इस मौके पर ब्रहम यादव ने कहा कि गुडियों से खेलने की उम्र में राष्टीय स्तर की प्रतियोगिता में अपने खेल का लोहा मन मनवाने वाली 8 वर्षीय ओजस्वी की बेहद प्रतिभावान है। वहीं ओजस्वी की प्रतिभा को पहचान कर उसे आगे बढने के लिए प्रेरणा देने वाले उसके माता पिता तथा प्रशिक्षक भी बधाई के पात्र है। उन्होंने ओजस्वी को उसके सुनहरे भविष्य की बधाई दी तथा उपस्थित लोगों से भी अपने बच्चों की प्रतिभा पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर राजेश सरपंच कादीपुर, प्रवीण शर्मा, हरीश यादव, सुदेश देवी, अनीता देवी, आशा रानी, ब्रहमा देवी, शिक्षक कंचन देवी, गुलशन कुमार आदि सहित अन्य वार्डवासी उपस्थित रहे।
0 Comments