गुरुग्राम: अजय वैष्णव : डॉ सुधा यादव जी पूर्व सांसद एवं सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय संसदीय बोर्ड एवं केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है । चूंकि डॉ सुधा यादव जी सेक्टर 10 ए परिवार की माननीय सदस्य हैं इसलिए सेक्टर में खुशी की लहर है । ना केवल सेक्टर बल्कि अनेक दूरदराज स्थानों से मैडम सुधा यादव जी को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है । सेक्टर में जो खुशी का माहौल है वह देखते ही बनता है । इस खुशी के माहौल ने सेक्टर में जन्माष्टमी पर्व की शोभा दुगनी कर दी है । जहां एक और भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन की खुशियां मनाई जा रही हैं वही डॉ सुधा यादव जी को केंद्र में नई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से सभी सेक्टर वासी भावविभोर हैं । जगह जगह मिठाईयां बांटी जा रही हैं । आतिशबाजी और ढोल बजाए जा रहे हैं।इसी कड़ी में आरडब्लूए सेक्टर 10 ए अपनी पूरी टीम के साथ डॉ सुधा यादव जी का अभिनंदन करने पहुंचे ।
इसमें आरडब्ल्यूए के प्रधान कमांडर उदयवीर यादव, उपाध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र गोयल, महासचिव श्री ताराचंद, ज्वाइंट सेक्रेट्री श्री बलबीर सिंह, कोषाध्यक्ष श्री टी सी अग्रवाल सहित एडवाइजरी एवम एग्जीक्यूटिव सदस्यों ने डॉ सुधा यादव जी निवास स्थान पर जा कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी । इस अवसर पर सेक्टर से श्री पवन यादव, श्री जगदीश खोला, श्री बी पी यादव श्री हरिंदर यादव, श्री सुरेश राघव, श्री महेश यादव, श्री नेपाल यादव आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि डॉ सुधा यादव हाल ही में सेक्टर 10a की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारी थी और उन्होंने आरडब्लूए के कार्यकलापों की हृदय से प्रशंसा की थी आरडब्लूए उनके उज्जवल एवं सफल राजनीतिक जीवन की कामना करता है और प्रभु से प्रार्थना करता है कि डॉ सुधा यादव इसी प्रकार दिन प्रतिदिन प्रगति के पथ पर अग्रसर रहें और समाज की सेवा करती रहे ।
0 Comments