आइजीआरएस रैंकिंग में बागपत को चौथा स्थान
रिपोर्ट :- सचिन त्यागी
बागपत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की है। समीक्षा के दौरान जरूरी दिशानिर्देश दिये गये है। आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त संदर्भ के निस्तारण करने में बागपत को प्रदेश में चैथी रेंक मिलने पर अधिकारियों की प्रशंसा की है। साथ ही विकास कार्यों में संबंधित विभागों को तीव्रता लाने के लिए कहा गया है।
जिलाधिकारी ने स्कूलों के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत लाइन को तत्काल हटाने के निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त गौशाला के नोडल अधिकारियों को गौशालाओं का निरीक्षण करने, टूट-फूट को तत्काल ठीक कराने और सभी गौशालाओं में पार्टीशन के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बागपत ने आइजीआरएस रैंकिंग में चैथा स्थान प्राप्त किया है। सभी आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाले संदर्भों का त्वरित गति से गुणवत्ता के साथ निस्तारण करते रहें और रैंकिंग जनपद की इसी स्थिति में बनी रहे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार, जिला विकास अधिकारी ब्रजभूषण सिंह, जिला गन्ना अधिकारी अनिल भारती सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments