खेकड़ा कोतवाली में इंस्पेक्टर राजकुमार ने फरियादी, पत्रकारों,भाजपा पदाधिकारी एवं हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों से की अभद्रता व अपमान

खेकड़ा कोतवाली में इंस्पेक्टर राजकुमार ने फरियादी, पत्रकारों,भाजपा पदाधिकारी एवं हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों से की अभद्रता व अपमान


खेकड़ा:- आज थाना खेकड़ा में एक सप्ताह से रोजाना शिकायत देने जा रहा था आज भी रोजाना की भाँति शिकायत दर्ज कराने के उद्देश्य से पहुँचा।राजेश व उसके सहयोगी द्वारा सूचना के बाद भाजपा पदाधिकारी एवं हिन्दू जागरण मंच टीम कोतवाली पहुँची।वहाँ डेस्क पर उपस्थित इंस्पेक्टर राजकुमार एक के बाद एक जो भी फरियादी राजेश की बात रखता सभी से क्रमवार अभद्रता करने लगा।कोतवाली में दी हुई शिकायत उन्हें न मिली उसे खोजने लगे इस बाबत जिसको शिकायत दी थी उस महिला पुलिसकर्मी से जब भाजपा महामंत्री हर्ष शर्मा एडवोकेट ने फोन पर बात कराई तो इंस्पेक्टर राजकुमार ने छटपटाते हुए कहा कि "अरे मुझे न करनी किसी से बात तुम मेरे ऊपर चढ़ चढ़ कर ना आओ" ,वहीं शांति से बात कर रहे हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों से भी कहा कि बैठ जाओ चुप रहो चिल्लाओ मत पदाधिकारियों ने कहा कि यहाँ तो एक ही कुर्सी है हम बैठे कहाँ तो इसपर कहा कि बैठ जाओ जहाँ जगह मिलती है ।नगर अध्यक्ष भाजपा को भी इंस्पेक्टर ने सुना नही और अपनी बदतमीजी जारी रखी यहाँ भी इंस्पेक्टर का रौब शांत नही हुआ इसके बाद उन्होंने लगे हाथों पत्रकारों को भी अपमानित किया इसके बाद पत्रकारों को कहा कि "यहाँ से बाहर निकलो ये तुम्हारा घर नही है यहाँ जो हम कहेंगे वो होगा और इस वीडियो को बंद करो वीडियो मत बनाओ "।इसके पश्चात सभी फरियादी,भाजपा पदाधिकारी, पत्रकार, हिन्दू जागरण मंच की टीम नाराज़ होकर थाने से बाहर सड़क पर आ गए और कोतवाली एसएचओ के इंतजार में तपती धूप में ही रेलवे रोड पर एसएचओ का इंतजार किया उसके बाद एसएचओ को इस पूरी घटना का व्रतांत बताया और दुःखड़ा सुनाया की यह इंस्पेक्टर राजकुमार हमेशा जब से आए हैं तबसे पब्लिक के किसी भी व्यक्ति से तमीज़ में बात नहीं करते हैं आज इसने प्रबुद्ध समाजसेवियों व लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता का अपमान करके हद पार कर दी है ऐसे पुलिसकर्मी का थानों में कोई काम नही है ऐसे पुलिसकर्मी बर्खास्त होने चाहिए।पदाधिकारियों ने कहा कि यदि इन्हें थाने से बाहर नही किया तो जल्द उग्र आंदोलन इस दुर्व्यवहार के ख़िलाफ़ आवश्यकता पड़ी तो धरना भी देंगे।एसएचओ देवेंद्र त्यागी ने एसपी को इस सम्बंध में बताया और जल्द ही उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि एक सप्ताह से कार्यवाही न होने के चलते पदाधिकारी थाने में गए थे।

इस मौके पर सन्दीप प्रजापति नगर अध्यक्ष भाजपा,हर्ष शर्मा एडवोकेट महामंत्री भाजपा,पीयूष नैन युवा नगर अध्यक्ष भाजपा,रिजवान नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा,हिन्दू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी की प्रान्त मंत्री प्रियंका आर्या,रामकुमार आर्या, योगेश,नितिन,सुमित बैसला,राहुल,भूपेंद्र, बूथ अध्यक्ष भाजपा कुंदन सिंह, नरेंद्र आर्य,फरियादी राजेश,आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments