गुरिंदरजीत सिंह ने किया नुक्कड़ सभा का आयोजन भीड़ ने दिया जीत का आशीर्वाद

 गुरुग्राम: अजेयभारत ब्यूरो : रविवार को वार्ड नंबर 20, मंदिर वाली चौपाल, ओम नगर में आम आदमी पार्टी की तरफ से नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री मनीष मक्कड़ जी, समाजसेवी, जो के वार्ड 20 से आम आदमी पार्टी के भावी पार्षद प्रत्याशी द्वारा किया गया। इस सभा में श्री मनीष मक्कर जी के साथ श्री गुरिंदरजीत सिंह जी (समाजसेवी व भावी उम्मीदवार वार्ड नं 16) और श्री हरीश मल्होत्रा जी (मुख्य सचिव स्वर्णकार वंश सभा व भावी उम्मीदवार वार्ड नं 21) ने सभा को सम्बोधन किया।


 इस सभा में स्थानीय निवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। लगभग 50 से 60 लोगो ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता को ग्रहण किया। सभा संचालन में आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता ने शामिल हुए जिस में श्री ज्ञान आहूजा जी, श्री टी आर शर्मा जी , श्री गिरवर नारायण शर्मा जी, श्री हरि सिंह जी मुख्य है। सभा में पार्टी की तरफ से आमजन को भी अपनी बात रखने का मोका दिया , जिस में लोगो ने अपनी अपनी समस्याएं बताई और पार्टी नेता श्री मनीष मक्कर जी ने आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी हमेशा आम आदमी के साथ है और जैसा कार्य देश की राजधानी में कर के दिखाया है, गुरुग्राम में भी उस पर खरी उतरेगी। और आमजन को अपील की कि आने वाले पार्षद चुनाव में आम आदमी पार्टी का साथ देकर भावी वोटो से जीताकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाए।




Post a Comment

0 Comments