- गुरूग्राम के उपायुक्त निशांत यादव की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में सीपीसीबी के साइंटिस्ट रितेश प्रसाद गुरूंग व एचएसपीसीबी के चीफ इनवायरमैंट इंजीनियर बलराज अहलावत हैं शामिल
- हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा इस कमेटी को मौके पर जाकर वस्तु स्थिति का अवलोकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए गए थे आदेश
गुरूग्राम, 3 अगस्त। हरियाणा के मुख्य सचिव सजीव कौशल द्वारा गुरूग्राम के उपायुक्त निशांत यादव की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने बंधवाड़ी स्थित कचरा लैंडफिल साईट का दौरा किया गया। इस कमेटी में उपायुक्त के साथ केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साईंटिस्ट-डी रितेश प्रसाद गुरूंग व हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चीफ इनवायरमैंट इंजीनियर बलराज अहलावत शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा बंधवाड़ी प्लांट के बारे में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा पारित आदेशों की पालना में गुरूग्राम के उपायुक्त की अध्यक्षता में इस कमेटी का गठन किया था तथा मौके पर जाकर वस्तुस्थिति का अवलोकन करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए थे। इन आदेशों की पालना में कमेटी द्वारा मौका निरीक्षण किया गया। कमेटी बंधवाडी प्लांट में पड़े लीगैसी वेस्ट ट्रीट करने के संभावित तरीकों, लीचेट मैनेजमैंट, आग लगने की घटनाओं, जमीन को रिक्लेम करने तथा वेस्ट प्रोसैसिंग फैसिलिटी के लिए जमीन की आवश्यकताओं के बारे में रिपोर्ट करेगी। निरीक्षण के दौरान लीचेट मैनेजमैंट तथा लीगेसी वेस्ट प्रोसैसिंग के बारे में जानकारी ली गई। इसके अलावा, नगर निगम गुरूग्राम व इकोग्रीन एनर्जी द्वारा वेस्ट मैनेजमैंट के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रिजलन ऑफिसर कुलदीप सिंह सहित इकोग्रीन एनर्जी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 Comments