गुरुग्राम: अजय भारत ब्यूरो: तरविंदर सैनी (माईकल) आम आदमी पार्टी नेता गुरुग्राम विधानसभा ने कहा कि अपने आप को किसान हितैषी बताने वाली डबल इंजन सरकार के दोनों इंजन खराब हो गए हैं किसानों के विषय पर और शायद मरमत मांग रहे हैं , उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास करने का नारा देने वाली पार्टी की सरकार सभी का दमन और केवल अपना ही विकास करने में मशगूल हो गई है जिसे किसान तो क्या आमजन से भी कोई सरोकार नहीं रहा है और बड़ी ही तंगदिल ,निष्ठुर, बेपरवाह, गैरजिम्मेदार लोगों की सरकार बन कर उभरी है ।
मानेसर कासन सहित पंद्रह गाँवो की 1810 एकड़ भूमि अधिग्रहण विवाद को लेकर पिछले 70 दिनों से जमीन बचाओ, किसानी बचाओ आंदोलन चल रहा है जिसे लेकर साशन-प्रशासन से कई दौर की वार्ता हो चुकी है ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं मगर समाधान करने का आश्वासन तो मिला मगर कोई नतीजा ए हल नहीं निकला , जिसे लेकर आज हुई किसानों की पंचायत ने डीसी गुरुग्राम से मिलकर बात करके चेताया जाएगा और ज्ञापन भी देने का निर्णय लिया है जिसे लेकर हजारों की तादाद में विरोध जताने किसान डीसी कार्यालय पहुंचेंगे जहाँ राजीव चौक के समीप बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के नेता कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल होने के लिए उपस्थित रहेंगे और खट्टर सरकार की दमनकारी नीतियों का जमकर विरोध करेंगे ।
चूँकि स्थानीय विधायक से लेकर मंत्री और सांसद से लेकर मुख्यमंत्री तक लगभग सभी से गुहार लगा चुके हैं पीड़ित किसान जिनकी गर्दन पर अधिग्रहण की तलवार लटकी हुई है उन किसानों को दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर करने वाली खट्टर सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है और लगातार उनकी बातों को हल्के में लेकर टाल-मटोल कर उनकी उपेक्षा कर रही है सरकार , जिससे आहत और दुखी होकर किसानों ने यह निर्णय लिया है ।
वहीं किसान नेता रोहतास यादव ,सत्यदेव कौशिक, श्रीमती मुकेश चौधरी, मोतीराम , अधिवक्ता जोगिंदर सिंह , कर्मवीर सरपंच ,बलवान , सुखबीर तंवर ,पंकज ,मीनू सिंह ,मंजिल जेलदार , पंकज बेनीवाल ,सुशीला यादव ,सोनू सैनी सहित सभी किसानों ने खट्टर सरकार को मामले को समझने और उसके समाधान को शीघ्रता से करने के लिए कहा है और डीसी साहब के ऑफिस पर हर घर के प्रत्येक सदस्य को लेकर पहुंचने की बात कही है ।
0 Comments