अपनी ऊर्जा देश व समाजहित में लगाएं युवा: नवीन गोयल
-समाजसेवा के लिए नवीन गोयल को विशाल हुक्का देकर सम्मानित
-वार्ड-14 से समाजसेवी सतीश गुर्जर ने टीम के साथ दिया यह सम्मान
गुरुग्राम। समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर अग्रसर पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख एवं कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल को युवाओं की टीम ने सम्मानित किया। सम्मान के रूप में उन्हें विशाल हुक्का भेंट किया गया। हरियाणा में हुक्के को भी सम्मान के रूप में देखा जाता है।
वार्ड-14 से समाजसेवी सतीश गुर्जर ने भाजपा कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाली पंडित, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल, परवीन सांगवान, बाली पंडित, चेतन, आकाश, चिराग, अनुराग काजला, हरीश यादव, मानव, दिवाकर शर्मा, राहुल बाली, आदिल की मौजूदगी में नवीन गोयल को सम्मानित किया।
इस अवसर पर युवाओं की टीम का सम्मान के लिए धन्यवाद करते हुए नवीन गोयल ने कहा कि हम सभी इस समाज का हिस्सा हैं। इसलिए हमें समाज में सेवा के कार्यों में कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का सम्मान मिलना व्यक्ति की जिम्मेदारियों को बढ़ा देता है। आज उनकी और अधिक जिम्मेदारी बढ़ गई है कि वे समाज के लिए काम को और बेहतरी से करें। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा को देश, समाज हित में लगाएं। हमारा देश युवाओं का देश है। हमारे यहां के युवाओं ने अपनी प्रतिभा से दुनियाभर में नाम कमाया है। उन्होंने कहा कि हर युवा अपने प्रोफेशन के साथ समाज के गरीबों, वंचितों, लाचार, बीमारों की सेवा में भी समय और सहयोग करे। हमारी पुरानी परम्परा भी है कि हम परस्पर एक-दूसरे को सहयोग देते हैं। श्री गोयल ने सतीश गुर्जर व उनकी टीम के सदस्यों द्वारा किए गए जा रहे समाजसेवा के कार्यों को भी सराहा। उन्होंने सभी को प्रेरणा दी कि इसी तरह से वे समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहें। युवा ही हमारे समाज के कर्णधार हैं।
0 Comments