महेन्द्र वैष्णव आमेट
राजसमंद
राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गोपाल वैष्णव के आह्वान से लहराया परचम
छात्रसंघ चुनाव जिते युवाओं का अखिल भारतीय वैष्णव वैरागी युवा परिषद् द्वारा सम्मान :- महेन्द्र वैष्णव प्रदेश युवा मिडीया प्रभारी
राजसमंद// राजस्थान छात्रसंघ चुनाव 27 अगस्त को परिणाम घोषित हुआ था जिसमे वैष्णव वैरागी समाज के लगभग दर्जन से ज्यादा प्रत्याशी ने विजय हासिल की । अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद युवा के संगठन युवा महासचिव राजू भाई वैष्णव ने बताया कि गत दिनों में युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल वैष्णव अहमदाबाद ने आव्हान किया था की राजस्थान में छात्र संघ चुनाव में जहा जहा भी वैष्णव बैरागी समाज के यूवाओ ने उम्मीदवारी की वहा क्षेत्रीय संगठन, समाज सेवी, भामाशाह , अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद के युवा कार्यकर्ता तन मन धन से अपनी वैष्णव समाज के यूवाओ को जिताने का संकल्प ले रात दिन मेहनत कर एकता के साथ छात्र संघ चुनाव में समाज के यूवाओ को जीता कर लाए और विजय दिलाए संगठन युवा महासचिव राजू वैष्णव अहमदाबाद ने बताया की करीब करीब सभी जगह खड़े हुए प्रत्याशियों की विजय हुई है।
जानकारी अनुसार हमारे समाज के निम्न छात्र विश्वविद्यालय - महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में जीतकर समाज का नाम रोशन किया हैं पूजा वैष्णव पद संयुक्त सचिव सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय राजसमंद बजरंग रामावत महात्मा गांधी महाविद्यालय, जोधपुर (एनएसयूआई) ऋतु स्वामी एचकेएम महाविद्यालय घड़साना (एसएफआई) 11 मत से हर्षित बैरागी राजकीय महाविद्यालय टोडारायसिंह (एबीवीपी) 77 मत से *किरण वैष्णव राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर (एबीवीपी) संजय कुमार वैष्णव विधि महाविद्यालय उदयपुर वैशाली वैष्णव राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय बारां (एबीवीपी) 87 मत से उमेश स्वामी बाबा गंगादास विद्यापीठ महाविद्यालय, चिमनपुरा शाहपुरा जयपुर संयुक्त सचिव महिमा वैष्णव मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय महासचिव पद दीपिका स्वामी राजकीय पीजी महाविद्यालय कोटपुतली (एबीवीपी) लिपासा वैष्णव राजकीय विधि महाविद्यालय कोटा पंकज वैष्णव बांगङ कालेज पाली, एबीवीपी विशाल वैष्णव राजकीय महाविद्यालय पाटोडी, एबीवीपी शांति दास वैष्णव राजकीय महाविद्यालय कपासन, चित्तौड़गढ़ (एबीवीपी) युवा संगठन महासचिव राजू वैष्णव आमेट ने बताया की सभी विजय युवा भाई बहनों का अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया जाएगा अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद और युवा परिषद के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गोपाल वैष्णव अहमदाबाद राष्ट्रीय युवा संगठन महासचिव राजू वैष्णव आमेट अहमदाबाद राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश वैष्णव कोटा राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष देवेंद्र वैष्णव नाथद्वारा राष्ट्रीय मंत्री रमेश वैष्णव देबारी प्रदेश मंत्री एवम जिला उदयपुर प्रभारी सुरेश वैष्णव उदयपुर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी हिमांशु वैष्णव देवगढ़ प्रदेश युवा प्रभारी महेंद्र वैष्णव ,पवन वैष्णन आगरिया आमेट ,जिला अध्यक्ष उदयपुर अर्जुन वैष्णव चिरवा जिला युवा अध्यक्ष उदयपुर भरत वैष्णव उदयपुर आदि ने जितने वाले सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी
0 Comments