न्यू पालम विहार में साईकल तिरंगा यात्रा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया



स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर निगम वार्ड 1 न्यू पालम विहार में साईकल तिरंगा यात्रा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया, जननायक जनता पार्टी गुरुग्राम के जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा के छोटे भाई व न्यू पालम विहार RWA के प्रधान महासचिव रामअवतार राणा द्वारा आयोजित साईकल तिरंगा यात्रा में नगर निगम वार्ड 1 के बुजुर्गों, युवाओं व प्यारे बच्चों ने हिस्सा लिया, जजपा जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा की आगवाई में लगभग 9 किलोमीटर की साईकल तिरंगा यात्रा RWA आफिस H-52D से प्रारंभ होकर न्यू पालम विहार फेज 1, साई कुंज, न्यू पालम विहार फेज 2 से होते हुए यात्रा का समापन RWA आफिस पर हुआ, न्यू पालम विहार RWA के प्रधान महासचिव रामअवतार राणा ने  साईकल तिरंगा यात्रा में शामिल होकर यात्रा को सफल बनाने पर सभी का धन्यवाद। 



इस यात्रा में कियामनीष मिश्रा, वंश राजपूत, मिथुन जैसवाल, जैयंत सैनी, प्रदीप, गौरव, जतिन डबास, प्रदीप राजपूत, वरुण, धर्मेंद्र, नक्श, लक्की, परशांत, शुभम, पीयूष , आयुष वत्स, वीरु, रिमित, नितिन, गौतम शर्मा, अनिल अहलावत, साहिल, दीपक, सचिन सहित काफी संख्या में युवा शामिल हुए।




Post a Comment

0 Comments