गुरुग्राम। भरोसा फाउंडेशन ने लंबे समय से गुरुग्राम में रहने वाले उत्तराखंड के लोगों को एक मंच पर लाने की कवायद शुरु कर दी है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के लोगों के विभिन्न संगठनों की बैठक की अध्यक्षता सी हॉक्स ग्रुप के चेयरमैन नरेंद्र लडवाल व गढवाल सभा गुरुग्राम के अध्यक्ष हेमंत बहुखंड द्वारा की गई व कुमाऊं भ्रात मंडल के संरक्षक केडी शर्मा व अध्यक्ष सुरेश काला के मार्गदर्शन में आयोजित बैठक में आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर चर्चा की गई तथा पूरी ताकत के साथ अपने प्रत्याशियों को उतारने का भी निर्णय लिया गया।
गढवाल सभा गुरुग्राम के अध्यक्ष हेमंत बहुखंडी के आवास पर आयोजित बैठक में अनेक वक्ताओं ने कहा कि पिछले लंबे समय से उत्तराखंड क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग गुरुग्राम में रह रहे हैं। यहां स्थापित विभिन्न उद्योगों में कार्य करने के अलावा उच्चस्थ पदों की भी शोभा बढ़ा रहे हैं। इतने लंबे समय से यहां रहने के बावजूद भी न तो हम एकजुट हो पाए हैं और न ही राजनीतिक में उचित प्रतिनिधित्व मिल पाया। इन सभी का मुख्य कारण हम सभी का एकजुट नहीं होना है।
0 Comments