वंचित बच्चों के साथ मिलकर नवीन गोयल ने किया पौधारोपण, बांटे थैले
-पौधारोपण करके नवीन गोयल दिया ने हरियाली करने व प्लास्टिक मुक्ति का संदेश
-सेक्टर-51 में फ्री पाठशाला एनजीओ के साथ मिलकर लगाए पेड़
-बच्चों को फलदार व सब्जियों के पौधे भी किए वितरित
गुरुग्राम। शनिवार को सेक्टर-51 स्थित फ्री पाठशाला एनजीओ परिसर में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों के साथ पौधारोपण करके हरियाली का संदेश दिया। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। उनके द्वारा बच्चों को अनार, अमरूद के साथ सब्जियों के पौधे भी वितरित किए। सभी बच्चों ने उत्साह के साथ पौधारोपण किया और पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया। श्री गोयल ने बच्चों को यह भी जानकारी दी गई कि हमें सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए। अपने पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने सभी बच्चों और अध्यापिकाओं को जूट के थैले भी वितरित किए। साथ ही सरस्वती शाखा की संयोजिका रीमा नारंग ने बच्चो को स्वयं रचित कविताओं के माध्यम से अच्छी आदतों का ज्ञान करवाया गया। इस अवसर पर एनजीओ संयोजिका बबली यादव के अलावा अध्यापिकाएं रेनू, संजना शर्मा, भारत विकास परिषद सरस्वती शाखा सह संयोजिकाएं अभीप्सा अभिनंदन, शिक्षा नागरवाल ने नवीन गोयल का आभार जताया। इस दौरान कैनविन फाउंडेशन से लोकेश नारंग, अनुज यादव, वंशिका ने बच्चों को जागरुक किया।
0 Comments