विदेशियों से करोड़ों की ठगी कर रहे कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है गुरुग्राम पुलिस में




USA और CANADA मूल के लोगों को तकनीकी सहायता देने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सैन्टर का किया भण्डाफोङ, मैनेजर सहित कुल 06 गिरफ्तार। कब्जा से 07 डेक्सटॉप कम्पयूटर सिस्टम सेट व 01 मोडम बरामद।


▪️दिनांक 31.08.2022 को निरीक्षक बिजेन्द्र, प्रबन्धक थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने विश्वस्नीय सुत्रों के माध्यम से एक सूचना मकान नं. 120P सैक्टर-42, गुरुग्राम में फर्जी कॉल सैंटर चलाकर USA और CANADA के लोगों के साथ धोखाधडी करके ठगी करने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। 



▪️उपरोक्त सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए श्री प्रियांशु दीवान, ACP Cyber Crime, Gurugram के नेतृत्व में निरीक्षक बिजेन्द्र, SHO PS Cyber Crime East, Gurugram व महिला निरीक्षक पूनम, SHO PS Sushant Lok, Gurugram व ASI ललित साईबर सेल पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीमों की एक पुलिस रेङिग गठित की गई व कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए गठित की गई पुलिस रेङिग टीम सूचना में बताए गए स्थान पर पहूंची जहां पर मकान के बेसमेन्ट में एक कॉल सैंटर चलना पाया गया। कॉल सैन्टर में मौके पर कुल 06 व्यक्ति मिले, जिन्होनें पुलिस टीम द्वारा पूछने पर अपना नाम Thachang Tungshanao, विकास भड़ाना, पारस सूद, अविनाश, राम बिशुआ तथा  अभिलाष सिंह (कॉल सैन्टर का मैनेजर) बतलाया। पुलिस टीम द्वारा कॉल सैन्टर के मैनेजर से कॉल सैन्टर संचालन से सम्बन्धित दस्तावेज मांगे तो वो कोई दस्तावेज नही दिखा पाया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ अभियोग संख्या 52 दिनांक 31.08.2022 धारा 420, 120B & 66D, 75 IT ACT थाना साईबर गुरुग्राम अंकित किया गया व आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिफ्तार किया गया। 


▪️आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इस कॉल सैन्टर का मालिक सचिन तनेजा विभिन्न माध्यमों से अमेरिका व कनेडा मूल के लोगों को तकनीकी सहायता जैसेः- NORTON ANTI VIRUS, MCAFEE, WBROO, WINDOW SUPPORT  इत्यादि के लिए Advertisement pop-up भेजाता है। कॉल सैन्टर के मालिक द्वारा भेजे गए ADVERTISEMENT POPUP के कारण इनके पास (उपरोक्त आरोपी) Toll Free नम्बर पर कॉल प्राप्त होते और ये NORTON/ MCAFEE ANTI-VIRUS, WBROO, WINDOW SUPPORT  व अन्य तकनीकी सहायता के नाम पर Dialler/X-Lite Application  के माध्यम से बात करते और उन्हें अपने विश्वास में लेकर उनके (लोगों/पीङितो) कम्पयूटर का एक्सेस प्राप्त कर लेते और उन्हें तकनीकी स्पॉट देने के नाम पर 200-500 डॉलर ठग लेते है। ठगी किए गए डॉलर के ये गिफ्टकार्ड खरीदवाकर  रुपए प्राप्त कर लेेते है। जिस मकान की बेसमेन्ट में ये यह फर्जी कॉल सैन्टर चला रहे थे ये मकान कॉल सैन्टर के मालिक सचिन तनेजा का है। ये सभी पहले एक कॉल सैन्टर में काम करते थे और अब पिछले 01 साल से इस कॉल सैन्टर में नौकरी कर रहे है। कॉल सैन्टर का मालिक सचिन तनेजा इन्हें 40-45  हजार रुपए प्रतिमाह सेलरी देता है और सेलरी के अतिरिक्त इन्हें इन्सेन्टिव भी मिलता है। ये अब तक सैकङों लोगों को अपना शिकार बना चुके है, जिनसे करोड़ो रुपयों की ठगी कर चुके है। 


पुलिस टीम द्वारा कॉल सैन्टर से गिरफ्तार किए गए उपरोक्त 06 आरोपियों के कब्जा से 07 डैक्सटॉप कम्पयूटर सिस्टम (कीबॉर्ड, माऊस, हैडफोन इत्यादि सहित) व 01 मोडम बरामद किए है। आरोपियों को आगामी कार्यवाही के लिए माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

Post a Comment

0 Comments