हरियाणवी कलाकार राकेश चौहान फ़ायरिंग में बाल-बाल बचे

 हरियाणवी कलाकार राकेश चौहान और उसके भाई पर कुछ अज्ञात लोगों ने कल चरखी दादरी पावर हाउस के पास फायरिंग कर दी जिसमें वह बाल-बाल बच गए





बताया जा रहा है कि महिला कलाकार अपने भाई के साथ किसी जागरण में प्रस्तुति देने आयी थी जागरण में प्रस्तुति देने के बाद रात को वह  अपनी कार  में जा करके बैठ गई तभी अचानक वहां पर कुछ युवक आए और उनसे बदतमीजी शुरु कर दी इसका विरोध करने पर उसके भाई को और उन्हें वहां पर खड़े युवक ने  फायरिंग कर दी जिसमें वह बाल-बाल बच गए पुलिस मामले की जांच कर रही है



Post a Comment

0 Comments