कार्यक्रम में तिरंगा लेकर पहुंची शूटर दादी प्रकाशी तोमर

 कार्यक्रम में तिरंगा लेकर पहुंची शूटर दादी प्रकाशी तोमर 


रिपोर्ट :- सचिन त्यागी


बागपत जिले के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। कार्याक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में शूटर दादी तिरंगा लेकर पहुंची और आजादी के लिए कुर्बान हुए शहीदो ंके बारे में बताया। 

जिला अग्रणी बैंक, केनरा बैंक बागपत द्वारा केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) बागपत में रविवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर एक कार्यक्रम व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में शूटर दादी श्रीमती प्रकाशी तोमर तिरंगा लेकर पहंची और फीता काट कर प्रर्दशनी का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में शूटर दादी ने आजादी के लिए शहीद हुए क्रान्तिकारियों के बारे में बताया। एल डी एम राजेश पंत द्वारा कार्यक्रम के  मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया तथा सभी को कार्यक्रम का उद्देश्य की जानकारी दी गयी और ध्वज का महत्व बताते हुए उसके सम्मान करने को कहा गया।  निदेशक आरसेटी शशी कुमार यादव द्वारा पीपीटी के माध्यम से इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी को सभी लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया । बॉबी शर्मा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।  इस अवसर पर पौरुष शर्मा कैनरा बैंक बागपत, सुनील कुमार एस बी आई बागपत, विपिन कुमार इंडियन बैंक, विशाल तोमर भूमि विकास बैंक, अनुज कुमार, धीरज कुमार, रूपल चैहान, अश्विनी एवम समस्त बैंकर्स तथा महिलाओं ने भाग लिया ।



Post a Comment

0 Comments