पॉलीथीन मुक्त गुरूग्राम अभियान के तहत सूरज स्कूल में हुआ जागरूकता कार्यक्रम



पॉलीथीन मुक्त गुरूग्राम अभियान के तहत सूरज स्कूल में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

- नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार ने विद्यार्थियों से सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को बन्द करने तथा दूसरों को भी जागरूकत करने का किया आह्वान

गुरूग्राम, 4 अगस्त। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा पिछले काफी दिनों से चलाए जा रहे सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त गुरूग्राम अभियान के तहत वीरवार को सैक्टर-75 स्थित सूरज स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार ने अपने संबोधन में स्कूल के विद्यार्थियों एवं स्टाफ से आह्वान किया कि वे प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना तो स्वयं करें और दूसरों को भी इसका उपयोग बन्द करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक हमारे पर्यावरण तथा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है तथा यह वर्षों तक खत्म नहीं होता और लगातार हमारे पर्यावरण एवं स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। हमें अभी से इसके इस्तेमाल को बन्द करना होगा, ताकि हम व हमारी पीढ़ी बेहतर पर्यावरण में सांस ले सकें। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के कारण कई प्रकार की परेशानियां पैदा होती हैं, जिसे हम सभी को रोकना है। हमें अपने स्वयं से यह शुरूआत करनी है कि हम सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। अगर प्रत्येक व्यक्ति यह प्रण कर ले, तो हम सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को जड़ से खत्म करने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी 19 प्रकार की वस्तुओं को प्रतिबंधित कर दिया गया है तथा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अवहेलना करने वालों के चालान भी लगातार किए जा रहे हैं। यह एक मुहिम है, जिसमें हम सभी को अपना योगदान देना होगा।

इस मौके पर स्वच्छता ब्रांड एंबैसडर कुलदीप सिंह, सफाई निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, गौरव, स्कूल के निदेशक आनन्द प्रसाद, प्रिंसीपल डा. सीमा आहुजा, वाईस प्रिंसीपल श्वेता पुरी व मुख्य अध्यापिका रूचि अदलखा उपस्थित थे।  

Post a Comment

0 Comments