मदरसा शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
डीएमओ बहराइच ने तिरंगा लहरा कर अमृत महोत्सव सप्ताह का किया समापन
मदरसा शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आज मदरसा दारुल फिक्र दरगाह रोड़ बहराइच में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र के निर्देशन में संपन्न हुआ |
मदरसा एजुकेशन की लर्निंग एप की प्रशिक्षण के लिए नामित कार्यदायी संस्था यूपी डेस्को द्वारा नामित संस्था क्लाउडसेक्ट सोल्यूशन प्रा0 लिमिटेड के प्रशिक्षण प्रभारी धर्मेंद्र दत्त ने मदरसा शिक्षकों को मदरसा एजूकेशन ई लर्निंग ऐप को डाउनलोड करने एवं उससे संबंधित बारीकियों को विस्तार से समझाया | जिसमें जनपद बहराइच के समस्त राज्यानुदानित एवं मान्यता प्राप्त सभी मदरसों के शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया |
इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने मदरसा एजुकेशन ई लर्निंग ऐप से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं की जानकारी तथा महत्व पर प्रकाश डालते हुए मदरसा शिक्षकों को इसे अपनी शिक्षा पद्धति में प्रयोग कर मदरसा मदरसा शिक्षा पद्दति में नवाचार लाने के लिये कहा | जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत मदरसों द्वारा निकाली गई भव्य तिरंगा रैली के सफल आयोजन हेतु समस्त मदरसा शिक्षकों प्रधानाचार्यों, प्रबंधकों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया |
प्रशिक्षणोंपरांत जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने अमृत महोत्सव सप्ताह के अंतिम दिन दरगाह हजरत सैयद सालार मसूद गाजी रहमतुल्लाह अलेैह बहराइच के सदर सैयद शमशाद अहमद, दरगाह हजरत सैयद हाशिम अली शाह उर्फ लक्कड़ शाह रहमतुल्लाह अलैह के सेक्रेट्री इसरार अहमद इदरीसी वं कई दरगाह तथा मदरसों की प्रबंधन कमेटियों के प्रतिनिधियों के साथ जंजीरी गेट के ऊपर तिरंगा लहरा कर अमृत महोत्सव सप्ताह का समापन भी किया |
इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र के साथ मदरसा दारुल फिक्र के प्राचार्य मौलाना कमालुद्दीन, दरगाह सैयद सालार मसूद गाजी कमेटी के सदर सैयद शमशाद अहमद, दरगाह सैयद हाशिम अली शाह उर्फ लक्कड शाह कमेटी के सेक्रेट्री एवं मदरसा गौसिया मिहीपुरवा के प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी, मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता संघ के अध्यक्ष अशरफ अली उर्फ सिकंदर बाबा, आई मास के अध्यक्ष एजाज अहमद नूर अहमद अंसारी, नफीस अहमद, तौसीफ अहमद सहित जनपद बहराइच के समस्त राज्य अनुदानित तथा मान्यता प्राप्त मदरसों के शिक्षक मौजूद रहे |
0 Comments