गुरुग्राम: ब्यूरो रिपोर्ट :आर्या विद्या मंदिर स्कूल के सामने 'कृष्णा कॉलोनी' (वार्ड 15) में आम आदमी पार्टी से संभावित पार्षद पद उम्मीदवार श्री नितिन कुमार जी ने एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जिसमें करीब 100 लोगों ने शिरकत की।
इस नुक्कड़ सभा के ज़रिए लोगों से वार्ड 15 की समस्याओं के बारे में बात की गई जिसमें पीने के पानी की समस्या सबसे बड़ी निकल कर आई। लोगों ने बताया कि यहां आस पास के इलाके में पीने का पानी कई बार गंदा आता है।
साथ ही इस नुक्कड़ सभा में आई महिलाओं ने बताया कि आर्य विद्या मंदिर स्कूल के सामने वाले पार्क के पास कुछ लड़के हर शाम शराब पीने बैठ जाते हैं जिसकी वजह से पार्क में बने मंदिर में दर्शन के किए आना और इस इलाके से निकलना महिलाओं के लिए काफी मुश्किल होता जा रहा है।
इस नुक्कड़ सभा में आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों का समर्थन देखते ही बनता था। लोगों का कहना था कि अब वो भाजपा राज में बढ़ती महंगाई, शिक्षा - स्वास्थ व्यस्था के गिरते स्तर और निगम में बड़ते भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं, उन्हें उम्मीद अब सिर्फ आम आदमी पार्टी से ही है क्यूंकि अरविंद केजरीवाल जी ने जनता से अब तक जो भी वादे किए हैं, वो सभी पूरे भी किए हैं।
आम आदमी पार्टी से इस सभा के मुख्य अतिथि श्री मुकेश डागर जी (जिला अध्यक्ष), डॉक्टर सारिका वर्मा जी (बादशाहपुर अध्यक्ष), श्रीमती अनुराधा शर्मा जी (वरिष्ठ नेत्री), श्री हरी सिंह चौहान जी (निगम संयोजक), देवा प्रधान जी (जिला उपाध्यक्ष) के साथ भाई सचिन शर्मा, भाई सचिन गर्ग, भाई गौरव टांक, पारस जुनेजा जी (संभावित पार्षद प्रत्याशी - वार्ड 16) भी मौजूद रहे।
0 Comments