द्वारका एक्सप्रेसवे में अधिकृत खाली प्लाट वाले प्रभावित निवासी जेजेपी के जिलाध्यक्ष रिशी राज राणा जी से मिले

 द्वारका एक्सप्रेसवे में अधिकृत खाली प्लाट वाले प्रभावित निवासी जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रिशी राज राणा जी से मिले :-


गुरुग्राम: अजय वैष्णव : आज दिनांक 21-08-2022 रविवार को द्वारका एक्सप्रेसवे से प्रभावित खाली प्लाट वाले लोग जिन्हें अभी तक सरकार द्वारा कोई भी राहत नहीं मिली है, वो सभी जजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष जी से अपनी समस्या लेकर मिले। ज्ञात हो कि सन 2008 में द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण के कारण गुरुग्राम में न्यू पालम विहार में लगभग 350 प्लाट अधिकृत  हुए थे, माननीय हाईकोर्ट चंडीगढ़ में केस डाला गया था, सन 2015 में सरकार व याचिका कर्ताओं के बीच आउट ऑफ कोर्ट सेटेलमेंट हुआ था जिसमे मकान एवं खाली प्लाट दोनो को ही वैकल्पिक प्लाट व मुआवजा देने की बात तय हुई थी व हाई कोर्ट ने भी इस सेटेलमेंट में अपनी मोहर लगा दी थी।  मकान वालों को वैकल्पिक प्लाट व मुआवजा मिल गया था मगर खाली प्लाट वालों को अभी तक कुछ भी नहीं मिला|



इस संबंध में एक और याचिका माननीय हाईकोर्ट चंडीगढ़ में डाली गई है| इसी बीच खाली प्लाट वालों ने  भी रिशी राज राणा जी की अगुवाई में गुरुग्राम कोर्ट में मुआवजा बढ़ोतरी का भी केस डाला था।  2009 में मुआवजा 60 लाख प्रति एकड़ था | लम्बी क़ानूनी लड़ाई के बाद दिनांक 04-08-2022 को ADJ गुरुग्राम कोर्ट के फैसले के बाद मुआवजा बढकर रुपये 4,78,05,588/- प्रति एकड़ हो गया है | इस जीत पर सभी ने जिलाध्यक्ष श्री रिशी राज राणा जी का आभार प्रकट कर धन्यवाद किया |

 जिलाध्यक्ष ने सभी को बधाई देते हुए बताया की अभी सिर्फ रजिस्ट्री केस वालों कि जीत हुई है।  GPA/SPA कि लड़ाई बाकी है, इनको भी मुआवजा दिलवाने के लिए गुरुग्राम कोर्ट में केस डाला हुआ है जिसे वो आगे भी मजबूती से लडेगें और हर प्रभावित प्लाट वाले को न्याय दिलवायेगें | मीटींग में सैकड़ो प्लाट धारक उपस्थित थे |

Post a Comment

0 Comments