मदरसा गौसिया मिहीपुरवा में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम

 मदरसा गौसिया मिहीपुरवा में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम


पूर्व प्रधान समाजसेवी अख्तर अली एवं प्रधानाध्यापक इसरार अहमद इदरीसी ने सयुंक्त रूप से किया ध्वजारोहण



मिहीपुरव, अजय वैष्णव:  - मिहीपुरवा कस्बे के मदरसा गौसिया में यौम-ए-आजादी ( स्वतंत्रता दिवस ) की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय त्यौहार पर्व आज अत्यन्त धूमधाम के साथ परंपरागत रूप से मनाया गया | झण्डा़रोहण सुबह 9:00 बजे पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी अख़्तर अली एवं मदरसे के प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी ने संयुक्त रूप से किया | 

ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात बच्चों ने अपने हम्द, नात, देशगीत, भाषण, चुटकुले, आदि के माध्यम से लोगों का मनमोह लिया | साँस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात आये हुए मेहमानों ने भी अपने-2 विचार प्रस्तुत किये | करीमुल्ला मसूदी ने सभी समुदाय के लोगों से धार्मिक त्यौहारों की भाॕति राष्ट्रीय त्योहार को धूमधाम के साथ मनाने की बात कही | कारी रजब अली ने आजादी में योगदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के इतिहास प्रकाश पर डाला | मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान अख्तर अली ने बच्चों को भविष्य का कर्णधार बताते हुए पढ लिखकर देश का सुनहरा भविष्य बनाने में अपना योगदान देने की कामना की | अंत मे प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी ने देश की आजादी मे योगदान देने वाले शहीदों को खिराज-ए-अकीदत पेश करते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया | प्राचार्य श्री इदरीसी ने आजादी के अमृत महोत्सव के काल में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उपस्थित लोगों एवं देशवासियो को शुभकामना भी दी | इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रमों निबंध लेखन, रंगोली, पेंटिग एवं चित्रकला में भाग लेने वाले बच्चों को पुरुष्कृत करने के पश्चात मिष्ठान वितरण भी किया गया |



इस मौके पर पूर्व प्रधान अख्तर अली मदरसे के सेक्रेट्री अजीमुल्ला खां, प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी, वयोवृद्ध समाजसेवी रसूल अहमद इदरीसी, अली अहमद खाँ, हाजी मो० सलीम, करीमुल्ला मसूदी, जुबैर अहमद, गुलाम समदानी, एवं मदरसे के शिक्षक कारी रज्जब अली, हाफिज अरबाज अली, इरफान खाँ, हाफिज नौशाद रजा, हाफिज अफजाल, काजल बानो, अंजुम खातून, सना बेगम, रेशमा बेगम एवं अभिभावक आबिद खां, बब्लू, असगर अली, रज्जब अली, आबिद खां, सिद्धार्थ गुप्ता, मुन्ना, पप्पू,  बकरीदी, अहमद, समेत काफी संख्या में मेहमान एवं अभिभावक मौजूद रहे |



Post a Comment

0 Comments