प्रकृति को सुंदर बनाने में हम सबकी भागीदारी जरूरी: नवीन गोयल



-प्रकृति वंदन दिवस पर चलाया स्वच्छता जागरुकता अभियान 

-पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा गुरुग्राम एवं कैनविन फाउंडेशन ने संयुक्त तौर पर किया लोगों को जागरुक

गुरुग्राम। रविवार को राजेंद्रा पार्क क्षेत्र में प्रकृति वंदन दिवस के अवसर पर स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया गया। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा गुरुग्राम एवं कैनविन फाउंडेशन के सांझा प्रयासों से यह अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया गया। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने स्वयं झाडू़ लगाकर इस अभियान को गति दी। 

नवीन गोयल ने इस दौरान लोगों से अपील की कि अपने शहर को सफाई के मामले में भारत में टॉप10 में लाने के लिए सभी मिलकर काम करें। साथ ही कहा कि प्रकृति को सुंदर बनाने में हम सबकी भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने राजेंद्रा पार्क क्षेत्र के लोगों से व गुरुग्राम की जनता से अपील की कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सिंगल यूज प्लास्टिक विशेषकर पॉलीथिन का इस्तेमाल ना करें। क्योंकि पॉलीथिन 400 साल तक भी गल नहीं पाती। यह जमीन में हमारे पर्यावरण के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने घर के आस-पास 10 फुट तक के क्षेत्र में सफाई करनी चाहिए। अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनका पालन-पोषण करने की भी उन्होंंने अपील की। श्री गोयल ने पानी की बचत के लिए लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि जल का सीमित मात्रा में उपयोग करें। व्यर्थ पानी न बहाएं। उन्होंने उम्मीद जताई कि राजेंद्रा पार्क इलाका सफाई के मामले में गुरुग्राम में अग्रणी पायदान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा।  

इस अवसर पर डा. भरत चौधरी, रजनीश राठी, उमाकांत शर्मा, अमन हुड्डा, राकेश शर्मा, राजेन्द्र सैनी, कमल सिंह कटारिया, प्रेम सिंह गहलोत, सरोज अरोड़ा, मंजू राठी, उमराव, मोहनलाल, नित्यानंद, देवेंद्र, गोपाल राम, रमेश शर्मा डीटीसी, अशोक शर्मा, कुलदीप सरोहा, मनोज भारद्वाज, आजाद सिंह मंगोलिया, दिलबाग सिंह, प्रवीन मुंद्रा, पदम ङ्क्षसह, पुष्पा, कांता, राजेंद्र सैनी सरपंच, राजेंद्र सिंह, मेजर रेवत सिंह, दिनेश कुमार, कैप्टन पे्रम सिंह, चेतन गुर्जर, उमेश यादव, प्रवीन सोनी, वीर सिंह, रूढ़मल, अशोक गोठवाल, रोहताश सिंह, हरिेंद्र गहलोत समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments