मजदूरों, ड्राइवरों को दी बीमारियों से सतर्क रहने की जानकारी

 

-रेडक्रॉस सोसायटी टीआई प्रोजेक्ट के तहत किया गया कांग्रेगेशन इवेंट



गुरुग्राम। उपायुक्त एवं रेडक्रॉस सोसायटी के प्रधान निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन व सचिव विकास कुमार के दिशा-निर्देशन में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी टीआई प्रोजेक्ट द्वारा कांग्रेगेशन इवेंट का आयोजन किया गया। 



इस इवेंट में डॉक्टर एमके वर्मा द्वारा सभी प्रवासी मजदूरों, स्टेक होल्डर्स व पियर एजुकेटर, ट्रक ड्राइवरों की स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए चल रही बीमारियों से सतर्क रहने व उनसे बचाव व रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई। इसके पश्चात डॉक्टर एमके वर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रवासी मजदूरों, स्टेक होल्डर, पियर एजुकेटर ट्रक ड्राइवर व रेडक्रॉॅस स्टाफ और टीआई स्टाफ के स्वास्थ्य की जांच की गई व सभी की एचआईवी की जांच भी की गई। इसके उपरांत डॉक्टर एमके वर्मा टीआई टीम व रेडक्रॉस स्टाफ द्वारा मिलकर सभी को हाइजीन किट बांटी गई। 



इस कार्यक्रम में टीआई स्टाफ  से प्रोजेक्ट मैनेजर रजनी कटारिया, लेखाकार पुष्पा रानी, काउंसलर प्रियंका देवी, ओआरडब्ल्यू सुषमा रानी, विनीता पीटर, मंजू शर्मा, रोहिताश शर्मा, संजय व रेडक्रॉस स्टाफ से कुणाल मंगला, श्यामा राजपूत, आकांक्षा, अतुल पराशर, कविता सरकार, कमला, सरोज सभी का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments