शहीद मनोज भाटी के नाम पर किया शाहजहापुर गांव के राजकीय स्कूल का नाम: दुष्यंत चौटाला

शहीद मनोज भाटी के नाम पर किया  शाहजहापुर गांव के राजकीय स्कूल का नाम: दुष्यंत चौटाला 



- शहीद के परिवार को दी जाएगी सरकार की नीतियों के अनुसार सरकारी नौकरी और आर्थिक मदद



फरीदाबाद, 21 अगस्त। दुष्यंत त्यागी:


 डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने  कहा कि शहीद हमारे गौरव हैं और हमें उनकी शहादत पर हमेशा  गर्व रहेगा। ये हमेशा हमेशा के लिए समाज के प्रेरणा स्रोत बनें रहेंगे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि  शहादत परिवार के लिए आपदा से कम नहीं है और दुख की इस घड़ी में सरकार परिवार के साथ है। 

 डिप्टी सीएम  रविवार को जिला के गांव शाहजहांपुर में शहीद मनोज भाटी के घर जाकर उनके परिजनों को शोक व्यक्त किया और ढाढस बंधाया। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि  भारतीय सेना में राईफलमैन मनोज भाटी व हांसी के निशांत मलिक  11अगस्त की सुबह जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादी हमले में सेना कैंप की सुरक्षा करते हुए शहीद हो गए थे।  

 उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार शहीद परिवार के साथ है और परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर गांव के राजकीय स्कूल का नाम 24 घण्टे में  शहीद मनोज भाटी के नाम रखा गया है । इसके अलावा सरकार की नीति के अनुसार शहीद परिवार को आर्थिक मदद भी दी जाएगी। उन्होंने कहा शहीद परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। इसके लिए सदस्य का नाम शहीद के परिवार द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी परिवार को अगर अन्य किसी मदद की जरूरत पड़ेगी तो वह भी की जाएगी। इस दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शहीद मनोज भाटी के पिता बाबूराम, उनकी धर्पमत्नी कोमल तथा मां सुनीता देवी,भाई सुनील व योगेश से मिलकर सांत्वना दी और ढांढस बंधाया। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उनके पड़ोसी राहुल भाटी के घर जाकर भी उनके परिवारजनों का ढांढस बंधाया। 

उन्होंने बताया कि  राहुल भाटी की खेतो से आते समय यमुना में डुबने से मौत हो गई थी।

 इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डाक्टर केसी बागंङ,

अरविन्द भारद्वाज, ठाकुर राजा राम, तेजपाल डागर, दीपक मित्तल, अनिल भाटी, जजपा के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया,निवर्तमान पार्षद दीपक चौधरी,  उमेश भाटी, मनिक मोहन शर्मा, डालचंद साहरण, कमल तंवर, गांव के पूर्व सरपंच नाहर सिंह, पूर्व सरपंच कृष्ण,भारती भाटी,राजकुमार भाटी,रूपचन्द भाटी,नारायणन सिंह, जगदीश भाटी,रणबीर भाटी,चरदान नम्बरदार सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भी शोक व्यक्त किया।


Post a Comment

0 Comments