सुपर जोड़ी डांस कंपटीशन का दूसरा चरण आज गुड़गांव ड्रीम मॉल में संपन्न हुआ

गुरुग्राम : अजेयभारत ब्यूरो रिपोर्ट: बॉबी डांस एकेडमी सेक्टर 15 के डायरेक्टर बॉबी जी द्वारा आयोजित सुपर जोड़ी डांस कंपटीशन का दूसरा चरण आज गुड़गांव ड्रीम मॉल ( Inox) में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


 इस कंपटीशन मैं लगभग 150 से अधिक प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और शानदार प्रस्तुतियां दी।  कंपटीशन मैं मुख्य अतिथि श्री नवीन गोयल जी और श्रीमती सुमन दहिया जी और श्री सुलतान जी ने सभी प्रतिभागियों का प्रोत्साहन बढ़ाया और अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । इसमें प्रोग्राम के डायरेक्टर और ग्रैंड गुरु बॉबी धवन के साथ ही जज के रूप में शिग्रा , विजया फ्लोरा, सरफराज, और अमर ने भाग लिया ।


कंपटीशन की मैनेजिंग टीम के जोशीले सदस्य विशाल, विवेक सागर , शिखा , सिमरन रोहित , सागर और यश ने अपनी मेहनत से ऑडिशन को सफल बनाने में अपना बहुत सहयोग दिया । 


इस कंपटीशन के अंदर नृत्यशाला ग्रुप के बच्चों का डांस काफी ज्यादा पसंद किया गया था नृत्यशाला ग्रुप के बच्चों के नाम है श्रेया गुलशन, मयंक,चारवी, गौरव, प्रभात,तानीशा और साथ ही उनके डांस गुरु राजन भी इस कंपटीशन में नृत्यशला के बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए आए हुए थे



इस कंपटीशन के बाकी के चरण का कार्य विभिन्न स्थानों पर जोर शोर से चल रहा है । पिछले दिनों में नारनौल, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और रेवाड़ी में ऑडिशन हो चुके हैं और आगामी दिनों में यह दिल्ली, पुणे और भी कई अन्य शहरों से इसका समापन होगा और सितंबर के आखरी या अक्टूबर मैं इसका शानदार और भव्य सेमी फाइनल होगा जिसमे फिनाले जज बॉलीवुड के बेहतरीन कोरियोग्राफर और डांस इंडिया डांस के जज मास्टर मुद्दास्सर खान मुख्य होंगे।


आपको यह भी बता दें कि बॉबी डांस अकादमी द्वारा बहुत ही बड़े बड़े और भव्य प्रोग्राम्स और कंपटीशन का आयोजन पिछले कुछ वर्षों से होता आ रहा है। जिसमें बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां मास्टर सरोज खान जी , गोविंदा जैसे दिग्गज बॉलीवुड स्टार्स ने भाग लिया है और इसके साथ ही ढेर सारे प्रभिशाली बच्चों और कलाकारों के साथ एक फिल्म का निर्माण जिसका नाम क्रेजी फॉर डांस है सफलता पूर्वक किया गया है।





Post a Comment

0 Comments