जजपा मजबूती के साथ लड़ेगी पंचायत चुनाव: रिशीराज राणा

 जजपा मजबूती के साथ लड़ेगी पंचायत चुनाव: रिशीराज राणा



 गुरुग्राम: अजेयभारत ब्यूरो : जजपा गुरुग्राम ने पंचायत चुनावों की रूपरेखा के लिए  में पंचायत चुनावों की सुगबुगाहट के बीच जजपा ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बैठकों का दौर शुरू कर दिया हैं, गुरुग्राम जिले के पदाधिकारियों ने गुरुग्राम जिले के हल्का बादशाहपुर वेस्ट, बादशाहपुर ईस्ट, सोहना तावडू व पटौदी में हल्का स्तरीय बैठकों का आयोजन कर कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर उनकी राय ली व पार्टी हाईकमान के दिशानिर्देशों से सभी को अवगत करवाया तथा संभावित उमीदवारों की सूची तैयार की, विभिन्न बैठकों में जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा व सभी हल्का प्रभारियों ने कार्यकताओं से राय लेकर कहा कि आगमी चुनाव में आप सभी की भावनाओं से पार्टी हाईकमान को अवगत करवाया जायेगा जिससे पार्टी के मजबूत साथी को आगामी चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार बनाया जा सकें, उन्होंने कहा कि सभी हलकों के सभी वार्डों के लिए जो भी साथी चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं वह 3 दिन के अंदर अपने अपने आवदेन जमा करवा दे।



 बादशाहपुर वेस्ट हल्के की मीटिंग का आयोजन फर्रुखनगर में हल्का अध्यक्ष नरेंद्र दहिया की अध्यक्षता में किया गया, हल्के के प्रभारी पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सयोंजक कर्नल सुखविंदर राठी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश सहरावत, युवा जिला सयोंजक कृष्ण गाडौली ने कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया, बादशाहपुर ईस्ट व सोहना तावडू हल्के की मीटिंग का आयोजन सोहना गुरुग्राम रोड पर गाँव घमड़ोंज  में हल्का अध्यक्ष नरेश यादव, अख्तर अली व सतीश राघव की अध्यक्षता में किया गया, हलके के प्रभारी व राष्ट्रीय प्रचार सचिव व प्रवक्ता दलबीर धनखड ने कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया, पटौदी हल्के की बैठक का आयोजन रेस्ट हाउस पटौदी में हल्का अध्यक्ष भारत नम्बरदार की अध्यक्षता में किया गया, हल्के के प्रभारी राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर व राष्ट्रीय सचिव सूबे सिंह बोहरा ने कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए, इन बैठकों में पार्टी के राष्ट्रीय स्तर, प्रदेश स्तर, जिला स्तर, हल्का स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments