ब्लूमिंग डेल इंटरनेशनल स्कूल मैं स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया



अजेयभारत रेखा वैष्णव: देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है। 13 अगस्त से शुरू हुए तीन दिवसीय “हर घर तिरंगा” अभियान को लेकर गुरुग्राम जिले में चौतरफा धूम मची हुई हैं। जिले को दुल्हन की तरह सजाया गया है और भाजपा का छोटे से बड़ा नेता और आम कार्यकर्ता व देश का आम नागरिक क्यों ना हो हर तरफ राष्ट्र ध्वज की धूम हैं और आजादी का जश्न हैं। ब्लूमिंग डेल इंटरनेशनल स्कूल (सरस्वती एनक्लेव, गुरुग्राम) ने भी इस आजादी के अमृत महोत्सव को बहुत धूम धाम से मनाया और विद्यार्थियों व अभिभावकों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद तिरंगा यात्रा भी निकाली।



भाजपा की कोषाध्यक्ष ,खेड़कीदौला मंडल रजनी तँवर का कहना है कि किसी देश का राष्ट्रीय ध्वज उसकी पहचान होती हैं, उन्होंने बताया कि तिरंगा हमारा गौरव है।



उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा यात्रा को अपार समर्थन मिल रहा है और सभी भारतीय को अपने घर दुकान, गली मोहल्ले,गाडी, गैराज व हर छोटे-बड़े वाहनों पर और सभी स्कूलों में शान से तिरंगा लगाकर मातृभूमि की रक्षार्थ अपने जाबांज योद्वाओं को श्रद्वांजलि अर्पित कर रहे है। इसी तरह ब्लूमिंग डेल इंटरनेशनल स्कूल (सरस्वती एन्क्लेव, गुरुग्राम) ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों व समाजसेवियों के साथ 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।



75 वीं वर्षगांठ को लेकर शहर को सजावट से सजाया जा रहा है। जगह-जगह आयोजित तिरंगा यात्रा के दौरान राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर देश के जाबांज शहीदों को नमन किया जा रहा है। रजनी तँवर ने कहा कि यह सरकार की एक अच्छी पहल है क्योकि इससे हर आम या खास सभी को तिरंगा फहराकर अपने को गौरवान्वित होने का अवसर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि तिरंगा झण्डा को हर घर में लगाएं और तिरंगा को पूरा सम्मान देते हुए स्वतंत्रता दिवस के बाद तिरंगा को सम्मानपूर्वक लपेट कर रखें ताकि अन्य कार्यक्रमों में फिर से लहरा सके। 



अध्यापिका सुमन जी ने देश भक्तिगीतों के साथ समा बांध दिया।

इस अमृत महोत्सव में विद्यार्थियों व अध्यापकों के साथ स्कूल के चैयरमैन रघुबीर सिंह, सुरेश देवी, प्रिंसिपल व डारेक्टर रजनी देवी, अधिवक्ता रविन्द्र, समाजसेवी अजित गिरी, रमेश यादव, धीरेंद्र सिंह, बाबुदान सिंह,अरविंद, परवेश आलम, जुबैद, श्रीफ़ातिमा, जोगिंदर, जसपाल गुलिया आदि मौजूद रहे।






Post a Comment

0 Comments