गांव समसपुर में हो रहे विकास कार्यों में धांधली के खिलाफ योगेंद्र सिंह ने खोला मोर्चा

गुरुग्राम:अजय वैष्णव:


समसपुर गांव में तालाब में डूबने के कारण सोनू पुत्र महिपाल निवासी समसपुर उम्र 16 वर्ष की 21 अगस्त को पानी में डूबने के कारण मौत हो गई थी जिस पर योगेंद्र सिंह हरियाणा प्रदेश सचिव कांग्रेस सेवा दल गांव समसपुर वार्ड नंबर 29 निवासी है ने अभी जो ये अपर्य घटना जो घटी है उसकी कड़ी निंदा की है  उन्होंने बताया अभी समसपुर मे तालाब का सौंदर्य कर्ण का कार्य चल रहा था जिस समय ये घटना हुई उस समय ठेकेदार की लेबर वही काम कर रही थी जिस समय बच्चा पानी में डूबा उसको किसी ने भी बचाने की कोशिश नही की ठेकेदार ने कोई सुरक्षा इंतजाम नही किये हुए है तालाब की गहराई ज्यादा कर दी गई है और उसकी चौड़ाई कम कर दी गई है जिसमे अभी भी 10 से 12 फुट पानी है ठेकेदार की लापरवाही इसमें साफ दिख रही है साथ ही शासन और प्रसासन का कोई ध्यान इस तरफ नही है निगम करोड़ो रूपये के टेंडर अपने चहिते ठेकेदारों को दे रहे है पार्षद अधिकारी और ठेकेदारों की तरफ आँख बंद रखते है और खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है जिस परिवार का बच्चा गया है उनके साथ साथ पूरा गांव सदमे मैं है बीजपी की सरकार को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और दोषियों के खिलाफ करवाही करनी चाहिए साथ ही दुखी परिवार को मुवावजा भी देना चाहिए और ठेकेदार की मान्यता रद्द करनी चाहिए और संबंधित अधिकारियों पर भी करवाही होनी चाहिए

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस सेवा दल गांव समसपुर वार्ड नम्बर 29 गुरुग्राम मे जो विकाश कार्य चल रहे है निगम ने करोड़ो रूपये के टेंडर अपने चहिते ठेकेदारों को दे रखे है जो कि कार्य अधूरे ही पड़े है और जो नये कार्य शुरू किये है वो शुरू तो किये पर रुके पड़े है जिनमे घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है गांव सामुदायिक भवन की हालत ऐसी होती जा रही है अभी तो उसका कार्य पूरा भी नही हुआ और उद्धघाटन 8 महीने पहले ही कर दिया जिसकी एक दीवार तो घटिया सामग्री की वजह से पिछले साल पहली ही बारिश मे गिर गई थी तब ठेकेदार को बुला कर दिखाया तो वो दीवार ठीक हुई उसके पिलर मै आधे रोडो को भर रखा है कंक्रीट मे सीमेंट सही मात्रा में नही डाली  गई 



उसपर निगम अधिकारी प्रशासन विधायक नै भी कोई ध्यान नही दिया गांव की जाटव चौपाल का कार्य शुरू हुआ तो ठेकेदार से गांव वालों ने बोला के इसकी चार दिवारी के हिसाब से चारो तरफ पिलर दिए जाएं और फिर आर सी सी की छत डाली जाये पर उसने अपने तरीके से उसका नक्शा तैयार करवाया और उसका स्ट्रक्चर ही बॉण्डरी वाल से तिरछा कर दिया जिसका टेंडर भी करीब एक करोड़ बानवे लाख पास हुआ उसको भी सही तरीके से नही बनाया गया और उसका काम भी रोक दिया वही पार्को में झूले लगाए गये ओर वो भी घटिया सामग्री की वजह से टूट गए है साथ ही भूलों के कारण से कभी भी कोई बड़ी भयंकर दुर्घटना हो सकती है आने वाले समय में हरियाणा कांग्रेस सेवा दल के नेता योगेंद्र सिंह ने बताया कि यदि कोई दुर्घटना होती है तो इसका सीधा-सीधा जिम्मेवार यहां का स्थानीय प्रशासन और नेताओं का होगा 


जबकि उनको लगे 3 महीने ही हुए है पार्को मे लाईट नही लगाई गई है पार्को मे गंदगी पड़ी रहती है पार्को मे घास नही है चारो तरफ अतिक्रमण हो रखा है उसी के साथ गांव में 8 बोरवेल लगे हुए है जिन्हें बंद कर रखा है और करीब दो करोड़ की लागत से पानी का बूस्टर लगाया गया है जिसका पानी पीने योग्य तो छोड़ो नहाने योग्य भी नही है लोगो को पीने के पानी के एक बोतल के 10 रूप देने पड़ते है जो निगम दुवारा पानी का फिल्टर लगा है वो 10 रुपए की बोतल देता है और बोतल के ढकन के 3 रूप लेता है फिर 2 करोड़ निगम ने क्यों खर्च किए और बोर वाल को क्यों बंद किया 


जबकि उनके पानी पीने योग्य था अभी सरकारी स्कूल के साथ एक रास्ते का काम चल रहा है जिसमे सीवर लाइन नही डाली जा रही पानी की लाइन नही डाली जा रही ओर सड़क निर्माण कार्य सुरु है सड़क बनने के बाद उसको फिर तोड़ा जायगा ये लाइन डालने के लिए ओर बीजपी की सरकार चुपी साधे बैठी है और प्रशासन विधायक निगम अधकारी ओर ठेकेदार मलाई खा रहे है इन सभी टेंडर की जांच हो इसमें कितना बजट पास हुआ और क्या लगाया गया उनकी जांच हो  जो लोग इसमें दोषी पाए जाए उनपर कड़ी कार्यवाही हो

Post a Comment

0 Comments