सोनार समाज कल्याण समिति ने कमिश्नर ऑफ पुलिस को सौंपा धन्यवाद पत्र
गुरुग्राम: अजेयभारत ब्यूरो,
सोनार समाज कल्याण समिति के सभी सदस्य आज एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में मिलकर के कमिश्नर ऑफ पुलिस के. रामचंद्रन को धन्यवाद पत्र सौपा
समिति के अध्यक्ष आशीष वर्मा ने बताया कि गत दिनों आर एस ज्वेलर्स पर हुई डकैती के मामले में पालम विहार थाने के द्वारा की गई स्वरित कार्रवाई के कारण से ही माल सहित डकैतों की बरामदगी होने के कारण से उन्होंने आज पुलिस प्रशासन की जमकर
भूरी भूरी प्रशंसा की और के. रामचंद्रन कमिश्नर ऑफ पुलिस गुरुग्राम को पुलिस के लिए धन्यवाद पत्र सौंपा उनके साथ गुरुग्राम से ऋषि वर्मा जी महावीर वर्मा जी के साथ ही सोनू वर्मा जी और अन्य सदस्य गण मिलकर के कमिश्नर ऑफ पुलिस ऑफिस में गुरुग्राम से उनको धन्यवाद पत्र सौंप कर आए
महावीर वर्मा ने कहा कि जिस तरह से पुलिस ने अपना काम किया जिस तेजी के साथ काम किया उससे समाज में एक अच्छा संदेश जाता है और लोगों का विश्वास पुलिस पर पहले से कहीं अधिक बढ़ गया है साथ ही उन्होंने उम्मीद की है कि पुलिस इसी तरह तत्परता के साथ अपने सभी केस को सुलझाए ऐसी उनकी कामना है
लक्ष्मण विहार वार्ड नंबर 10 से भावी पार्षद उम्मीदवार सोनू भाई सोनी ज्वेलर्स ने भी पुलिस की इस कार्रवाई से खुश होकर के पुलिस प्रशासन की भूरी भूरी प्रशंसा की और साथ ही पुलिस द्वारा भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की भी गुजारिश की साथ ही
0 Comments