खेकड़ा : बागपत जिला बार एसोसिएशन में वार्षिक चुनाव 2022-2023 होना 18अगस्त 2022 को तय हुआ था।आज नामांकन वापसी लेने की अंतिम तिथि थी।कनिष्ठ सदस्यों एवं वरिष्ठ सदस्यों में से निर्धारित सँख्या से अधिक एडवोकेट प्रत्याशीयो ने नामांकन वापसी ले लिया जिसके चलते एडवोकेट हर्ष शर्मा ने बताया कि उनके पद पर उनका निर्विरोध निर्वाचन हो गया है।
एडवोकेट हर्ष शर्मा जीत के बाद
अब केवल निम्नलिखित पदों के निम्न प्रत्याशियों के लिए मतदान होगा।
0 Comments