छात्रों के साथ तिरंगा यात्रा में शामिल हुए नेता और प्रशासन
रिपोर्ट:- सचिन त्यागी
आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में हर कोई रंग चुका है। रविवार को बावली गांव से आयोजित तिरंगा यात्रा में जिलाधिकारी और विधायक भी छात्रों के साथ शामिल हुए। छात्रओं ने रैली के माध्यम से हर घर तिरंगा फेहराने और आजदी को शान के साथ मनाने की अपील की।
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय बावली की छात्र -छात्राओं ने रविवार को तिरंगा या़त्रा निकाली। इस तिरंगा यात्रा में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री केपी मलिक व जिलाधिकारी राजकमल यादव भी शामिल हुए। अधिकारियों और नेताओं ने ग्राम पंचायत बावली में पहुंचकर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय बावली की छात्र -छात्राओं के साथ रैली में तिरंगा उठाया और आगे रहकर रैली की अगुवाई की। रज्य मंत्री केपी मलिक व जिलाधिकारी ने हरी संकरी वाटिका में छात्राआंे के साथ पौधारोपण किया। तिरंगा रैली के माध्यम से छात्राओं ने सभी से अपने घर पर तिरंगा लगाए जाने का आव्हान किया और आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल होने की अपील की।
0 Comments