आज दिनांक 21 अगस्त 2022 भारतीय जनता पार्टी , गुरुग्राम के जिला कार्यालय “गुरु कमल” में बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के कार्यकरिणी सदस्यों की एक बैठक जिला संयोजक अमर झा जी की अध्यक्षता में हुई| बैठक में जिला अध्यक्षा श्रीमती गार्गी कक्कड जी ने उपस्थित सभी सदस्यों का मार्गदर्शन किया तथा साथ ही साथ कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए डॉ प्रदीप पोसवाल, राकेश प्रशाद, फ़तेह सिंह, विनीत कश्यप, गुलशन कुमार झा, निप्पोन दास, प्रभु शेट्टी पाटिल, श्रीमती दीपिका दीवान, संदीप जैन को कार्यकारिणी में जोड़ा गया| उपरोक्त बैठक का सञ्चालन गौरव शर्मा जी ने किया|
इस बैठक में गुरुग्राम जिला की उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति देम्बला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुनीत नासा जी भी उपस्थित रहे| बैठक के दौरान श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी ने सूनिश्चित किया कि इस बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के सदस्यों को गुरुग्राम के आम लोगो की समस्याओं को समाधान की और ले जाना है| इसके लिए हमें गुरुग्राम के जन प्रतिनिधि, शासन एवम लोगों को समन्वय में लेकर जिला के विकास में सेवा देनी है|
बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक अमर झा जी ने इस कार्यकारिणी में विभिन्न अनुभवों वाले युवाओ को जोड़ने पर बल दिया| इस बैठक में पर्यावरण, साफ़ पानी एवम अन्य जवलंत मुद्दों पर चर्चा हुई | बैठक में सह- संयोजक राजेंद्र शर्मा जी, सह-संयोजक अश्वनी वर्मा जी, अमित गौतम जी, प्रदीप शर्मा जी, प्रवीण किशोरे जी, गौरव मक्कड़ जी, राजीव शर्मा जी भी उपस्थित रहे|
0 Comments