अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अनशन पर बैठे ग्रामवासी



महेंद्रगढ़: समस्त ग्राम वासी बसई दूरा ने यह निर्णय लिया गया कि गांव की जोड की सफाई गन्दे पानी की व्यवस्था पंचायत घर के 4फुट पानी भरना आंगनवाड़ी पानी में डूबा हुआ पशु अस्पताल में पानी के कारण पशुओं का न पहुंचना गांव में जगह जगह कूडे के ढेर लगना खेल ग्राउंड पानी भरना आदि विषयों पर ग्रामवासियों दूवारा चर्चा की गई इन सभी मुद्दों पर पंचायत भंग होने के बाद कोई ध्यान नहीं दिया ग्रामवासियों दूवारा BDO, SDM  तथा उपायुक्त महोदय को 2 साल से अवगत करवाया जा रहा है फिर भी प्रशासन का इन समस्यायों का कोई ध्यान नहीं है रोजाना कुंडे कि ढेर लग रहा है फिर भी प्रशासन का इन समस्यायों का कोई ध्यान नहीं है



 रोजाना कुंडे कि ढेर लगातार बढ़ रही है जिसके कारण गांवों मैं पशुओं और ग्रामीणो में दिन प्रतिदिन बीमारियाँ बंढ रही है गांव कि बीच जोड़ में 25 साल से गन्दा पानी भरा हुआ है इसमें बहुत से पशु मनुष्य डूबकर मर चुकी है ना तो चारों तरफ चारदीवारी है पुरी तरह से टुटी पड़ी हुई है रोजाना साधन जोड़ कि अन्दर गिर जाते थे जोड़ कि साथ में मेला खेल ग्राउंड है जो छ साल से पानी भरा हुआ है जोड़ कि पास sc बस्ती है जो छ साल से बस्ती में पानी भरा हुआ है बार बार प्रशासन से मिलने कि बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ गांव में पिच सी कि बिल्डिंग दस साल से टुटी हुए हैं डाक्टर को बेठने कि लिए जगह नहीं है आयुर्वेदिक होस्टपिटल पुरी तरह खत्म हो चुका है इसकी ग्रांट पास होने पर भी अभी तक कोई काम नहीं हुआ जिला कि सबसे बड़ा ग्रांट पास होने पर भी पशु अस्पताल में v.s डाक्टर उपलब्ध नहीं है पशु चिकित्सा कि लिए प्राइवेट डाक्टर बहार से बुलाने पड़ते हैं घाटी मोहले कि फिरनी बहुत ज्यादा खराब है कोई भी साधन गांव से नहीं गुजर सकता गांव कि अन्दर जो नालियां पुरनत खत्म हो चुकी है रोजाना गंदगी व साधनों के निकलने में बहुत सी समस्या उत्पन्न होती है इन सभी समस्याओं से प्रशासन उपायुक्त महोदय SDM.साहब BDO  साहब कि बार बार अवगत करवा दिया है लेकिन समस्याओं का कोई निदान नहीं हुआ है सभी समस्याओं से परेशान होकर शैतान सिंह के नितयु मैं ग्रामीणों के सहयोग से अंबेडकर चौक महेंद्र गढ़ में आमरण अनशन शुरू किया है जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा।

इस अनशन पर शैतान सिंह। राकेश तंवर। गोबिंद मास्टर।दलिप शेखावत। जोगेंद्र फोजी। राजकुमार शर्मा। अशोक प्रधान।सुनिल तंवर ।लाल सिंह। सुंदर पिरोहित। मुकेश शर्मा। राजेश तंवर ।विपिन प्रधान।सोनु तंवर । बजरंग राजपूत। विक्रम सिंह। चन्द्र पाल डिस्ट्रिक् चेयरमैन।राम सिंह जितेंद्र तंवर। मनोज एडवोकेट खुडाना। रविन्द्र प्रधान।भुप सिंह ढ़ाणी फोगाट। जगदीश महापच।राम सिंह जिलोहा आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे


Post a Comment

0 Comments