किसानों के बीच जाकर अपने लिए राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं अशोक तवर


मानेसर किसानों को हक मांगने से नहीं लड़ने से मिलता है _आप नेता डॉ अशोक तंवर।



मानेसर किसानों की जमीनों का आज के बाजार का भाव दे_ डॉक्टर अशोक तंवर



आज मानेसर किसान पंचायत में पूर्व सांसद आप पार्टी के नेता डॉक्टर अशोक तवर जी अपने पूरे टीम के साथ मानेसर धरने पर पिछले 65 दिन से चल रहे धरने को अपना समर्थन देने पहुंचे उनके साथ  जिला  हरियाणा के सह प्रभारी महेंद्र चौधरी जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच, साउथ जोन के अध्यक्ष वीरू सरपंच, साउथ जोन के उपाध्यक्ष डॉ पंकज बेनीवाल, साउथ जोन वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनजीत जैलदार, पटौदी से मुकेश चौधरी,सुखबीर तवर पटौदी, साउथ जोन की महिला अध्यक्ष मीनू सिंह व सुशीला कटारिया जी साथ रहे।

पूर्व सांसद आप के नेता डॉक्टर अशोक तंवर नई पंचायत में बोलते हुए कहा किसानों को हक मांगने से नहीं लड़ने से मिलता है देश का दुर्भाग्य है साउथ हरियाणा मैं कोई नहरी पानी नहीं लगता फिर भी आप के लोग अपनी मेहनत से फसल उगाते हैं और देश की रक्षा करने में भी यहा के जवान अग्रिम भूमिका  निभाते हैं आज भी किसानों को हक मांगने से नहीं लड़ने से मिलता है यहां का किसान पिछले 65 दिनों से धरने पर बैठा है परंतु आज तक खट्टर सरकार इनको इनका हक नहीं दिला पाई है आम आदमी पार्टी के नेता डॉक्टर अशोक तंवर ने कहा कि किसानों को बाजार के भाव का रेट मिलना चाहिए यहां की जमीन बेशकीमती है सरकार इनको कौड़ियों के भाव खरीद रही है जो आज बाजार में रेट है वही रेट इन को मिलना चाहिए आम आदमी पार्टी मजबूती से इनकी लड़ाई लड़ेगी और हर समय इनके साथ खड़ी रहेगी, किसान की जमीन का अधिग्रहण किसानों की अनुमति के बिना नहीं होना चाहिए 90% किसान अगर राजी हो तो उनकी जमीन का अधिग्रहण होना चाहिए, मानेसर से सोहना , पटौदी , बादशाहपुर और गुरुग्राम से भारतीय जनता पार्टी के एमएलए जीत के आए हैं यहां से  बीजेपी एमपी भी जीत के आया है फिर भी इस एरिया की अनदेखी खट्टर सरकार कर रही है गुरुग्राम ही एक ऐसा क्षेत्र है जो हरियाणा में सबसे ज्यादा टैक्स यहां से जाता है फिर भी यहां लोगों की अनदेखी हो रही है आने वाले चुनाव में किसान खट्टर सरकार को इनकी असली जगह दिखाएगा हर वर्ग इन से दुखी है हर वर्ग इन से परेशान हैं आने वाला समय किसानों ,मजदूरों, जनता का होग

इस मौके पर डॉक्टर अशोक तंवर के साथ तेजिंदर सैनी माइकल लोहिया साहब, गोपाल जिंदल, प्रकाश कदम, मनोज शिवाजी नगर, गुरजिंदर सिंह, बलवान फोजी एक गणमान्य लोग उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments